साहिबगंज: साहिबगंज जिला में बाढ़ का निरीक्षण करने निकले राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा व डीसी उमेश प्रसाद सिंह और एसपी पी मुरूगन मंगलवार को उस वक्त बाल-बाल बचे जब स्टीमर गंगा के बीच मझधार में पहुंचा और चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया. गंगा के लहर से टकराने के बाद स्टीमर हिलने लगा. इससे सभी सवार घबरा गये.
अपर समाहर्ता निरंजन कुमार ने घाट प्रबंधक से मोबाइल पर संपर्क कर दूसरा बड़ा स्टीमर भेजने को कहा, लेकिन मदद पहुंचने से पहले स्टीमर संभल गया. सदर प्रखंड के दियारा से राहत सामग्री वितरण एवं बाढ़ निरीक्षण को लेकर विधायक व अधिकारी टोपरा दियारा, गरमटोला, रामपुर दियारा के दुर्गास्थान टोला का निरीक्षण कर महाराजपुर के गदाय दियारा और गोपालपुर दियारा के लिए रवाना हुए थे.
इस बीच कही भी गांव तक नहीं पहुंच सके और राहत सामग्री का वितरण नहीं हो पाया. गदाय दियारा के गोपालपुर में राहत सामग्री वितरण करने के इरादे से विधायक व जिला प्रशासन महाराजपुर की ओर मुड़े थे, जहां सकरीगली पास करते ही स्टीमर गंगा में जा फंसा था.