27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा गांधी स्कूल में शिक्षकों की सीधी नियुक्ति

रांची : कस्तूरबा गांधी आवासीय व इंद्रधनुष आवासीय विद्यालय में शिक्षक के पदों पर सीधी नियुक्ति की जायेगी. झारखंड शिक्षा परियोजना के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया की नियुक्ति प्रक्रिया में रांची जिले की स्थानीय महिला अभ्यर्थी शामिल हो सकती […]

रांची : कस्तूरबा गांधी आवासीय व इंद्रधनुष आवासीय विद्यालय में शिक्षक के पदों पर सीधी नियुक्ति की जायेगी. झारखंड शिक्षा परियोजना के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया की नियुक्ति प्रक्रिया में रांची जिले की स्थानीय महिला अभ्यर्थी शामिल हो सकती हैं. नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का रांची जिले का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है. नियुक्ति के लिए सात व आठ सितंबर को मध्य विद्यालय जैप डोरंडा में काउंसलिंग होगी. गणित, भाषा, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय में शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी. शिक्षकों को प्रति माह दस हजार का मानदेय दिया जायेगा.
नियुक्ति के अभ्यर्थियों का प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा या बीएड होना अनिवार्य है. इसके अलावा शिक्षक पात्रता परीक्षा में भी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. स्कूलों में लेखापाल व कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भी नियुक्ति की जायेगी. कंप्यूटर ऑपरेटर व लेखापाल को प्रति माह 7500 मानदेय दिया जायेगा. इसके लिए 55 फीसदी अंक के साथ बीकॉम व इसके अलावा एक वर्षीय डिप्लोमा इन कंप्यूटर अप्लीकेशन होना अनिवार्य है.
नहीं जमा होगा आवेदन
नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को आवेदन जमा करने की आवश्यकता नहीं है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि अभ्यर्थी आवश्यक कागजात के साथ सीधे काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं. रांची में 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हैं. शिक्षकों की नियुक्ति कक्षा छह से आठ के लिए की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें