वहीं खोरहा टोली पुलिया पर सड़क इतनी संकरी है कि यहां से एक वक्त एक बड़ा वाहन ही गुजर सकता है. शुक्रवार की रात यहां एक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और किनारे के गड्ढे में पलट गया. हालांकि शनिवार की शाम इन गड्ढों पर गिट्टी-मिट्टी डाली गयी़
Advertisement
जर्जर सड़क से हो रहे हादसे
रांची: कांटाटोली से अदिति गैस एजेंसी तक की (नेशनल हाइवे) सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. वैसे तो पूरी सड़क जहां-तहां टूटी है. पर कोकर इंडस्ट्रियल एरिया मोड़, कोकर चौक व इससे आगे अदिति गैस एजेंसी के पास स्थिति बदतर है. इन तीनों जगहों पर सड़क पर बने गड्ढे न सिर्फ वाहनों की रफ्तार […]
रांची: कांटाटोली से अदिति गैस एजेंसी तक की (नेशनल हाइवे) सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. वैसे तो पूरी सड़क जहां-तहां टूटी है. पर कोकर इंडस्ट्रियल एरिया मोड़, कोकर चौक व इससे आगे अदिति गैस एजेंसी के पास स्थिति बदतर है. इन तीनों जगहों पर सड़क पर बने गड्ढे न सिर्फ वाहनों की रफ्तार कम कर रहे हैं, बल्कि आये दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. शनिवार को अदिति गैस एजेंसी के पास स्कूटी सवार एक लड़की गिर पड़ी.
इस रास्ते से हर रोज गुजरने वाले एक कार चालक ने कहा कि इस सड़क पर गाड़ी का अलाइनमेंट गड़बड़ हो जा रहा है. उधर, कांटाटोली चौक के पास तो सड़क की चौड़ाई भी इतनी नहीं कि वहां से दो बड़े वाहन आराम से गुजर सकें. सड़क व जमीन के बीच गैप अधिक होने के कारण दोपहिया वाहनों को संभल कर चलना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement