योजना के तहत सभी घरों में पाइप लाइन से जलापूर्ति की जायेगी. इस योजना से हहाप, सपारोम, कटई टोला, जामुन टोली, चरनाबेड़ा, बरुडीह, लतारडीह, परातडीह, लदनपीर, हेसापेरी, बेराडीह, लीबुडीह, सरबल व कोइरीबेड़ा गांव की कुल 5240 आबादी को लाभ होगा. इन गांवों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों में भी पाइप से जलापूर्ति की व्यवस्था की जानी है.
यह आदेश जारी करते हुए विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन कर बैंक खाता खुलवायें. स्थल का चयन स्वच्छता समिति की राय से किया जाये.