36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4.23 करोड़ से हहाप में होगी जलापूर्ति की व्यवस्था

रांची : नामकुम प्रखंड की हहाप पंचायत में चार करोड़ 23 लाख 73 हजार 185 रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना शुरू की जायेगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने राशि की मंजूरी दे दी है. सांसद रामटहल चौधरी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत हहाप का चयन किया है. ज्ञात हो कि हहाप पंचायत […]

रांची : नामकुम प्रखंड की हहाप पंचायत में चार करोड़ 23 लाख 73 हजार 185 रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना शुरू की जायेगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने राशि की मंजूरी दे दी है. सांसद रामटहल चौधरी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत हहाप का चयन किया है. ज्ञात हो कि हहाप पंचायत खुले में शौच से मुक्त है.

योजना के तहत सभी घरों में पाइप लाइन से जलापूर्ति की जायेगी. इस योजना से हहाप, सपारोम, कटई टोला, जामुन टोली, चरनाबेड़ा, बरुडीह, लतारडीह, परातडीह, लदनपीर, हेसापेरी, बेराडीह, लीबुडीह, सरबल व कोइरीबेड़ा गांव की कुल 5240 आबादी को लाभ होगा. इन गांवों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों में भी पाइप से जलापूर्ति की व्यवस्था की जानी है.

यह आदेश जारी करते हुए विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन कर बैंक खाता खुलवायें. स्थल का चयन स्वच्छता समिति की राय से किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें