कार्यक्रम को लेकर प्रदेश स्तर पर बनाये गये प्रभारी राकेश प्रसाद, संजय सेठ और समीर उरांव ने शुक्रवार को रांची महानगर और ग्रामीण के नेताओें-पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्वित करने का निर्देश दिया़ बैठक के बाद पत्रकारों को बताया गया कि महानगर के सभी मंडलों के सैकड़ों कार्यकर्ता राष्ट्रीय ध्वज लगी मोटरसाइकिल से एयरपोर्ट पहुंचेंगे़ जुलूस की शक्ल में बिरसा चौक पर भगवान बिरसा को माल्यार्पण कर शहीद अलबर्ट एक्का चौक होते हुए शहीद चौक पर श्रद्धांजलि दी जायेगी़ बैठक में कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गयी़ कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया. पूरे शहर को शहीदों के कट-आउट से सजाया जायेगा़.
Advertisement
आज भाजपा याद करेगी नायकों की कुरबानी
रांची:भाजपा शनिवार को स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की कुरबानी याद करेगी़ 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जा रहे कार्यक्रम याद करो कुरबानी के मौके पर राजधानी की सड़कों पर तिरंगा लहराया जायेगा. एयरपोर्ट से लेकर जिला स्कूल तक भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा के साथ जुलूस निकालेंगे़ जिला स्कूल में आयोजित सभा […]
रांची:भाजपा शनिवार को स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की कुरबानी याद करेगी़ 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जा रहे कार्यक्रम याद करो कुरबानी के मौके पर राजधानी की सड़कों पर तिरंगा लहराया जायेगा. एयरपोर्ट से लेकर जिला स्कूल तक भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा के साथ जुलूस निकालेंगे़ जिला स्कूल में आयोजित सभा को केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते, मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सहित कई नेता संबोधित करेंगे़ .
बैठक में मेयर आशा लकड़ा, महानगर अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, सीमा शर्मा, प्रेम मित्तल, बालमुकुंद सहाय, गामा सिंह, सत्यनाराण सिंह, आरआरडीए परमा सिंह, उषा पांडेय, संजय जायसवाल, नंदकिशोर अरोड़ा, केके गुप्ता, अरुण पांडेय, मुकेश सिंह, प्रेम सिंह, मुकेश सिंह सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement