प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने इस मुद्दे पर केंद्रीय नेतृत्व से भी चर्चा की है़ चिंतन शिविर में प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद, केंद्रीय नेता जयराम रमेश, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार सहित देश के गांधीवादी चिंतकों को बुलाने की योजना है़ चिंतन शिवर में प्रदेश को-ऑर्डिनेशन कमेटी के नेताओं सहित विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और राज्य के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जायेगा़ प्रदेश के नेताओं के साथ सामूहिक चर्चा के बाद कामकाज का रोड-मैप तैयार होगा़ संगठन को दुरुस्त करने से लेकर पार्टी पर विरोधियों द्वारा हो रहे हमले से निपटने के लिए रणनीति तैयार की जायेगी़
Advertisement
संगठन के हालात व भावी कार्य योजना पर चिंतन करेंगे कांग्रेसी
रांची: प्रदेश कांग्रेस आनेवाले दिनों के लिए कार्य योजना तैयार करेगी़ सांगठनिक कामकाज से लेकर भविष्य की योजनाओं और एजेंड़ा पर चर्चा होगी. प्रदेश कांग्रेस द्वारा नेतरहाट में दो दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया जायेगा़ सितंबर महीने में चिंतन शिविर संभावित है़ प्रदेश स्तर पर शिविर का खाका तैयार किया जा रहा है़. प्रदेश अध्यक्ष […]
रांची: प्रदेश कांग्रेस आनेवाले दिनों के लिए कार्य योजना तैयार करेगी़ सांगठनिक कामकाज से लेकर भविष्य की योजनाओं और एजेंड़ा पर चर्चा होगी. प्रदेश कांग्रेस द्वारा नेतरहाट में दो दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया जायेगा़ सितंबर महीने में चिंतन शिविर संभावित है़ प्रदेश स्तर पर शिविर का खाका तैयार किया जा रहा है़.
सोशल मीडिया में विरोधियों को काउंटर करने से आंदोलन तक की तैयारी
कांग्रेस का मानना है कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी की छवि धूमिल करने का प्रयास हो रहा है़ पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर राजीव गांधी पर भी भ्रामक टिप्पणी की जा रही है और तसवीर पोस्ट हो रही है़ पार्टी के लिए यह चिंता का विषय है़ सोशल मीडिया में पार्टी की छवि सुधारने के साथ-साथ युवा पीढ़ी को जोड़ने की कार्य योजना बनेगी़ इसके साथ ही पूर्व में केंद्र की कांग्रेस सरकार के कार्यों को लोगों तक पहुंचाने के मसले पर चर्चा की जायेगी. सीएनटी-एसपीटी एक्ट, बड़कागांव सहित राज्य के दूसरे हिस्से मेें जमीन अधिग्रहण के मामले और अन्य मुद्दे पर आंदोलन की दशा-दिशा तय की जायेगी.
आनेवाले दिनों में पार्टी की सक्रियता बढ़ायी जायेगी़ चिंतन शिविर के माध्यम से सामूहिक निर्णय लिया जायेगा़ हाल के दिनों में कांग्रेस और उससे जुड़े नेताओं की प्रतिष्ठा धूमिल करने का प्रयास हुआ है़ इसके खिलाफ हमें कारगर रणनीति बनानी है़ सांगठनिक कामकाज और आंदोलन में भागीदारी बढ़ाने को लेकर भी चर्चा होगी़ चिंतन शिविर में केंद्रीय नेताओं सहित चिंतकों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जायेगा़ चिंतन शिविर के माध्यम से वर्तमान राजनीतिक हालात पर पार्टी ठोस निर्णय लेगी़ इस शिविर में प्रदेश से 150 से 200 कार्यकर्ता भाग लेंगे़
सुखदेव भगत, प्रदेश अध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement