35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

900 सीसीएल कर्मियों ने दी अंगदान की सहमति

रांची: विचार मंच सीसीएल में अंगदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि स्वेच्छा से अंगदान करना हम सभी का कर्तव्य है. अंगदान करके दूसरों को एक नया जीवन दे सकते हैं. सीसीएल में 17 अगस्त तक 900 […]

रांची: विचार मंच सीसीएल में अंगदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि स्वेच्छा से अंगदान करना हम सभी का कर्तव्य है. अंगदान करके दूसरों को एक नया जीवन दे सकते हैं. सीसीएल में 17 अगस्त तक 900 से कर्मियों ने अंगदान करने पर सहमति दी.

यह प्रक्रिया अभी जारी है. सीएमडी ने अंगदान के साथ-साथ रक्तदान के लिए भी कर्मियों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कंपनी में दो अौर ब्लड बैंक खुलवाने की बात कही.

वहीं विशिष्ट अतिथि स्वामी माधवानंदजी महाराज ने अंगदान की महत्ता बतायी. सीएमएस डॉ नंदिता अग्रवाल व डॉ पीके गुप्ता ने अंगदान संबंधी लोगों के सवालों के जवाब दिये. अंगदान के लिए सीसीएल रांची के टॉल फ्री नंबर 18003456501 पर संपर्क किया जा सकता है. इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र,सतर्कता पदाधिकारी अरविंद प्रसाद व सीसीएल कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें