रांची : प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ महुआ माजी व सदस्यों ने तुलसी नगर जाकर मैला ढोनेवाली महिलाओं से मुलाकात की़ उन्होंने इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने की बात कही है.
इस संबंध में वे अधिकारियों को पत्र लिख कर कार्रवाई करने का अनुरोध करेंगी. सदस्यों ने कहा कि जिन घरों से आज भी मैला ढोया जा रहा है, वहां शौचालय बनवाने का प्रयास होना चाहिए. सिर पर मैला ढोनेवाली महिलाएं जिस मोहल्ले में रह रहीं है, वहां की स्थित बहुत खराब है. महिलाअों ने आयोग की अध्यक्ष को बताया कि यही उनकी रोजी रोटी है़.
यदि यह काम छूट गया, तो उनके पास रोजगार का कोई और विकल्प नहीं है़ आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में इस तरह की प्रथा यदि आज भी व्याप्त है, तो ऐसी जगहों व घरों को चिह्नित करने की जरूरत है. सिर पर मैला ढोनेवाली महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलना चाहिए.