महोत्सव में करीब पांच हजार लोग शामिल होंगे. शोभायात्रा का करीब 25 सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जायेगा. छऊ नृत्य व ताशा पार्टी भी शामिल होंगे. शोभायात्रा में तीन भजन मंडली भजन प्रस्तुत करेंगी. आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य अपनी सेवा देंगे.
Advertisement
बकरी बाजार में होनेवाले श्रद्धा महोत्सव की तैयारी पूरी, आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा
रांची: श्रद्धा महोत्सव आयोजन समिति द्वारा दो दिवसीय श्रद्धा महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. 14 अगस्त को डोरंडा से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसमें 1,111 श्याम ध्वज, 1,111 सालासर ध्वज तथा 1,111 दादी जी कलश आकर्षण का केंद्र होगा. शाेभायात्रा सुबह 11 बजे से डोरंडा से सुजाता चौक, जीएल चर्च रोड, डेली मार्केट, फिरायालाल, शहीद […]
रांची: श्रद्धा महोत्सव आयोजन समिति द्वारा दो दिवसीय श्रद्धा महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. 14 अगस्त को डोरंडा से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसमें 1,111 श्याम ध्वज, 1,111 सालासर ध्वज तथा 1,111 दादी जी कलश आकर्षण का केंद्र होगा. शाेभायात्रा सुबह 11 बजे से डोरंडा से सुजाता चौक, जीएल चर्च रोड, डेली मार्केट, फिरायालाल, शहीद चौक, जेजे रोड होते हुए आयोजन स्थल बकरी बाजार पहुंचेगी. उक्त आशय की जानकारी आयोजन समिति के मंत्री आनंद गाेयल आैर प्रवक्ता प्रमोद शारश्वत ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राज्य के बाहर से 1500 लोगों के आने की संभावना है.
श्रद्धालुओं के रहने से लेकर महोत्सव में शामिल होने के लिए पूरी व्यवस्था की गयी है. राजधानी के सभी धर्मशाला में बाहर से आये लोगों के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है. खाने, चाय व पानी की व्यवस्था की गयी है. डोरंडा जाने के लिए 10 बस की व्यवस्था की गयी है. ये बसें फिरायालाल, लालपुर अमरावती कांप्लेक्स, मारवाड़ी भवन, बकरी बाजार, अग्रसेन भवन, श्याम पेट्राेल पंप, बरियातू आैर सीएमपीडीआइ से सुबह सात बजे खुलेंगीं.
गणेश पूजा से हाेगी कार्यक्रम की शुरुआत : सुबह साढ़े सात बजे गणेश पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. जयपुर से आयी उमा लहरी, दिल्ली से आयी रीतू पंचाल, कोलकाता से आये रवि बेरिवाल व अहमदाबाद से आये नंदकिशोर जी शर्मा भजन प्रस्तुत करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement