युवक ने पहले पुलिस को बताया कि वहां किसी ने फायरिंग की, जिसमें गाली उसके पैर में लगा गयी, जिस कारण वह घायल हो गया. पुलिस ने युवक की जांच करायी. कोतवाली डीएसपी बहामन टूटी ने बताया कि युवक शराब के नशे में पैर में गोली लगा होने का ड्राम कर रहा था. एक्स- रे और डॉक्टरों की जांच में युवक के पैर में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है. इलाज के बाद युवक को रात के करीब 12 बजे अस्पाल से छुट्टी दे गयी है.
युवक के पैर में चोट स्कूटी से गिरने की वजह से हुई थी. घटना के बाद अमित का एक अन्य दोस्त की स्कूटी लेकर वहां से चला गया. डीएसपी ने बताया कि अमित के घायल होने से पहले गलेक्सिया मॉल के समीप युवकों के दो गुट के बीच मारपीट हुई थी. हालांकि स्थानीय लोगों ने पूछताछ में किसी पक्ष द्वारा फायरिंग करने की आवाज भी नहीं सुनी. अमित पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था.