हालांकि पुलिस द्वारा जांच कराने पर अल्कोहल की मात्रा नहीं निकली है़ सिटी एसपी किशोर कौशल ने बताया कि जांच में डीएसपी के नशे में होने की बात साबित नहीं हुई है़ लोगों की पिटाई से जख्मी डीएसपी को पहले चौधरी नर्सिंग होम, उसके बाद रिम्स में भरती कराया गया था़ अब वहां से डीएसपी को मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है़ दुकान संचालक मनोज उरांव की पत्नी वीरेन उरांव ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें डीएसपी राहुल देव बड़ाईक को आरोपी बनाते हुए पांच लाख नुकसान की बात कही गयी है.
Advertisement
एसीबी के डीएसपी नशे में नहीं थे, जांच में हुई पुष्टि
रांची : रातू रोड के देवी मंडप रोड की एक टेलर दुकान में गुरुवार को एसीबी के डीएसपी राहुल देव बड़ाईक ने कार घुसा दी थी. लोगों ने डीएसपी की पिटाई भी कर दी थी़ वहां सौ से अधिक लोग जमा थे़ सभी का कहना था कि डीएसपी के मुंह से शराब की गंध आ […]
रांची : रातू रोड के देवी मंडप रोड की एक टेलर दुकान में गुरुवार को एसीबी के डीएसपी राहुल देव बड़ाईक ने कार घुसा दी थी. लोगों ने डीएसपी की पिटाई भी कर दी थी़ वहां सौ से अधिक लोग जमा थे़ सभी का कहना था कि डीएसपी के मुंह से शराब की गंध आ रही थी, नशे के कारण उनका संतुलन बिगड़ा और उन्होंने कार को दुकान में घुसा दिया.
घायल लोगों के पास नहीं है पैसा, सेवा सदन में चल रहा है इलाज, प्रबंधन कर रहा है सहयोग
घटना में दुकान के संचालक मनोज उरांव, शंकर उरांव, अभिषेक कुमार, किशोरी राम सहित पांच लोग जख्मी हो गये थे़ गंभीर रूप से घायल सभी को सेवा सदन अस्पताल में भरती कराया गया था़ सेवा सदन के अध्यक्ष विष्णु लोहिया द्वारा पैसे के अभाव के बाद भी सभी घायलों के इलाज में सहयोग किया जा रहा है़ डीएसपी की ओर से उन घायलों को कोई भी आर्थिक सहायता नहीं दी गयी़ उन सभी से मिलने भाजपा नेता अजय शाहदेव व मुहल्ले के नीरज कुमार शुक्रवार को सेवा सदन पहुंचे़ उन्होंने घायलों से घटना की सारी जानकारी ली़ दोनों ने घायलों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि डीएसपी द्वारा भी आर्थिक सहायता की जानी चाहिए थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement