इसके बदले सामान्य अध्ययन का पेपर-दो शामिल किया गया है, जो 200 अंकों का होगा. इसके अलावा पेपर-वन भी 200 अंकों के होंगे. यानी प्रारंभिक परीक्षा कुछ 400 अंकों की होगी. जेपीएससी और एसएससी की प्रारंभिक परीक्षा में रिक्तियों के मुकाबले 15 गुना परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया जायेगा. मतलब 100 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित परीक्षा में 1500 अभ्यर्थियों को पीटी में सफल घोषित किया जायेगा.
Advertisement
JPSC पीटी अब 400 अंक का, रिक्ति से 15 गुना होंगे पास
रांची: सरकार ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाओं के लिए नये पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी है. बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया. जेपीएससी की परीक्षाओं में नया पाठ्यक्रम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया. वहीं, एसएससी में अब नयी परीक्षाओं में इसे […]
रांची: सरकार ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाओं के लिए नये पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी है. बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया. जेपीएससी की परीक्षाओं में नया पाठ्यक्रम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया. वहीं, एसएससी में अब नयी परीक्षाओं में इसे लागू किया जायेगा. कार्मिक सचिव निधि खरे ने बताया : सरयू राय की अध्यक्षता में गठित समिति की अनुशंसा के आलोक में कैबिनेट ने नये पाठ्यक्रम को आंशिक संशोधन के साथ मंजूर किया है. समिति ने पूरी परीक्षा के लिए 1200 अंक निर्धारित किये थे. कैबिनेट ने इसे 1150 कर दिया है. सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के सी-सैट के द्वितीय पत्र को समाप्त कर दिया गया है.
वर्ष से होगी परीक्षा की गणना
जेपीएससी की परीक्षाओं में अधिकतम उम्र सीमा (अपर एज लिमिट) की गणना पूर्व निर्धारित कट ऑफ डेट 01.08.2010 ही होगी. वहीं न्यूनतम उम्र सीमा (लोअर एज लिमिट) की गणना के लिए कट आॅफ डेट 01.08.2015 के बदले 01.08.2016 कर दिया गया है. अब भविष्य में प्रकाशित होनेवाले परीक्षा संबंधी विज्ञापनों की गणना अंक (जैसे पांचवीं, छठी) से न होकर वर्ष से की जायेगी.
पेपर दो के लिए जेपीएससी में तीन घंटे का समय
समिति ने जेपीएससी मुख्य परीक्षा में क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा (पेपर दो) की परीक्षा के लिए 200 अंक निर्धारित करने की अनुशंसा की थी. पर कैबिनेट ने इसे 150 अंक कर दिया. पेपर दो के लिए जेपीएससी में तीन घंटे और एसएससी में दो घंटे का समय मिलेगा. कैबिनेट ने इस विषय के लिए विद्वानों की कमेटी बनायी थी, जिसके प्रारूप को मंजूरी दे दी गयी. पहले भी परीक्षाओं में क्षेत्रीय व जनजायीत भाषाएं शामिल थी. अब उसे व्यापक रूप दिया गया है.
जेपीएससी छठी का विज्ञापन रद्द होगा
कार्मिक सचिव निधि खरे ने बताया : जेपीएससी की ओर से 2015 में जारी किये गये विज्ञापन को विधि विभाग की राय के आलोक में रद्द कर दिया जायेगा. अब नये सिरे से विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा. 2015 में प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था, उन्हें नये सिरे से आवेदन देने की जरूरत नहीं होगी. वहीं, जेपीएससी द्वारा प्रकाशित किये जानेवाले विज्ञापन में नये आवेदक ही आवेदन देंगे.
जीएसटी को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र 17 को
वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को विधानसभा से पास कराने को लेकर राज्य सरकार की ओर से 17 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. राज्यसभा और लोकसभा से जीएसटी विधेयक संशोधन के साथ पारित हो चुका है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस विधेयक पर आम सहमति बनाने को लेकर पहल की है. इसको लेकर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं से फोन पर बातचीत कर आम राय बनाने का प्रयास किया है.केंद्र सरकार अगले 30 दिनों में इस विधेयक को देश के 16 राज्यों की विधानसभा से पारित कराना चाहती है, ताकि अगले वर्ष एक अप्रैल से इसे लागू कराया जा सके.
वर्तमान व संशोधित परीक्षा प्रणाली का तुलनात्मक ब्योरा
वर्तमान पाठ्यक्रम कैबिनेट से मंजूर
विषय अंक विषय अंक
सामान्य अध्ययन (पीटी) 200 सामान्य अध्ययन पेपर-एक व दो 200-200
सामान्य हिंदी व अंग्रेजी (मुख्य परीक्षा) सामान्य हिंदी व अंग्रेजी(मुख्य परीक्षा)
पेपर-एक 100 पेपर-एक 100
भाषा व साहित्य मुख्य परीक्षा पेपर-दो 100 क्षेत्रीय भाषा व साहित्य मुख्य परीक्षा पेपर-दो 150
सोशल साइंस मुख्य परीक्षा पेपर-तीन 200 40 प्रतिशत झारखंड से जुड़े सवाल 200
भारतीय संविधान, गुड गवर्नेंस व पब्लिक भारतीय संविधान, गुड गवर्नेंस व
एडमिनिस्ट्रेशन पेपर-चार 200 पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पेपर-चार 200
इंडियन इकोनॉमी, ग्लोबलाइजेशन व इंडियन इकोनॉमी, ग्लोबलाइजेशन व
सस्टनेबुल डवलपमेंट पेपर-पांच 200 सस्टनेबुल डवलपमेंट पेपर-पांच 200
जेनरल साइंस, इनवायरमेंट व जेनरल साइंस, इनवायरमेंट व
टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट पेपर छह 200 टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट पेपर छह 200
पर्सनाल्टी टेस्ट 100 पर्सनाल्टी टेस्ट 100
टोटल 1100 1150
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement