17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिंताजनक: निगम बोर्ड की बैठक में अभियंता ने कहा आर,ओ से भी शुद्ध नहीं हो सकता हरमू का पानी

रांची: बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता प्रमोद भट्ट ने कहा कि आरओ सिस्टम से पानी में मौजूद गंदगी सहित अन्य चीजों को प्यूरीफाइ किया जाता है. जबिक हरमू हाउसिंग कॉलोनी का भू-जल एसिडिक हो गया है, जिसे आरओ सिस्टम से भी दुरुस्त करना नामुमकिन है, क्योंकि आरओ िसस्टम में एसिड की मात्रा कम करने की […]

रांची: बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता प्रमोद भट्ट ने कहा कि आरओ सिस्टम से पानी में मौजूद गंदगी सहित अन्य चीजों को प्यूरीफाइ किया जाता है. जबिक हरमू हाउसिंग कॉलोनी का भू-जल एसिडिक हो गया है, जिसे आरओ सिस्टम से भी दुरुस्त करना नामुमकिन है, क्योंकि आरओ िसस्टम में एसिड की मात्रा कम करने की क्षमता नहीं होती है.
पार्षदों की मांग पर दोबारा होगी पानी के सैंपल की जांच : बैठक में पार्षदों ने हरमू हाउसिंग कॉलोनी के भू-जल की जांच अन्य जगहों पर कराने की मांग की. इस पर वाटर बोर्ड के अभियंताओं ने कहा कि अगर आप इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं, तो इस दूषित जल की जांच सीएमपीडीआइ के लैब और बीआइटी के लैब से करायी जायेगी. हालांकि, निगम के अभियंताओं ने कहा कि अन्य लैब में भी जांच कराने पर इस रिपोर्ट में कुछ नया नहीं मिलेगा, क्योंकि पीएचइडी लैब से पानी के सैंपल की जांच करायी गयी है, जो शहर का सबसे विश्वसनीय लैब है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया ‘हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि भूगर्भ जल केवल कुछ खास क्षेत्र में दूषित हुआ है या इसका दायरा बढ़ गया है.’
गंदा पानी आये, तो निगम को करें सूचित
अगर आप भी हरमू हाउसिंग कॉलोनी में रहते हैं और आपके घर में भी बोरिंग से गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है तो आप नगर निगम के वाटर बोर्ड में संपर्क करें.
न पीयें दूषित पानी वरना गल जायेगी आंत
पानी में पीएच की मात्रा कम पाये जाने व उस पानी से होने वाले नुकसान के संबंध में नगर निगम के अधीक्षण अभियंता अरविंद शर्मा ने बताया कि पीएच का कम होना खतरनाक है. अगर इस पानी का कोई लगातार सेवन करता है तो उसकी आंत भी गलने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें