Advertisement
नाबालिग की प्रताड़ना मामले में इंस्पेक्टर किये गये निलंबित
रांची: सीआइडी के एडीजी अजय कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर को निलंबित कर दिया है. उमेश ठाकुर पर 13 साल की एक बच्ची से घर में नौकरानी का काम कराने और उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है. इस मामले की जांच सीआइडी की एसपी जया राय ने नौ अगस्त को की […]
रांची: सीआइडी के एडीजी अजय कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर को निलंबित कर दिया है. उमेश ठाकुर पर 13 साल की एक बच्ची से घर में नौकरानी का काम कराने और उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है. इस मामले की जांच सीआइडी की एसपी जया राय ने नौ अगस्त को की थी. इसमें इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर और उनकी पत्नी माधुरी ठाकुर पर लगे सभी आरोप सही पाये गये. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एडीजी ने इंस्पेक्टर के निलंबन का आदेश जारी किया.
इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर का घर नामकुम के अमेठिया नगर क्षेत्र में सूर्या अपार्टमेंट में है. आठ अगस्त को चाइल्ड लाइन व श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने यहां से काम करनेवाली बच्ची को मुक्त कराया था, जो गुमला के सिसई की रहने वाली है. बच्ची ने पुलिस को बताया था कि इंस्पेक्टर की पत्नी माधुरी ठाकुर उससे घर का काम कराती थी. काम में गलती होने पर मारपीट करती थी. इससे उसके शरीर पर जख्म के कई निशान बन गये हैं. कई बार उसके शरीर को गरम धातु से दागा भी गया. उसके बयान पर पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट व लेबर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
परिवार सहित नदारद हैं इंस्पेक्टर : बच्ची से घर में काम कराने, मारपीट करने व भूखा रखने का मामला सामने आने के बाद इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर, उनकी पत्नी माधुरी ठाकुर समेत उनके परिवार के सभी लोग घर बंद कर नदारद हो गये हैं. 10 अगस्त को पुलिस उन्हें खोजने सूर्या अपार्टमेंट गयी थी, लेकिन इंस्पेक्टर व उनके परिवार के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी. पड़ोसियों ने भी अनभिज्ञता जतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement