Advertisement
प्रो शैलेंद्र शुक्ला ने दो अगस्त को राज्यपाल को सौंपा था इस्तीफा, प्रोवीसी का इस्तीफा मंजूर
रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू ने रांची विवि के प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) प्रो शैलेंद्र कुमार शुक्ला का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. प्रो शुक्ला ने दो अगस्त 2016 को स्वास्थ्य कारणों से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा था. राज्यपाल श्रीमती मुरमू के पटियाला चले जाने के कारण उनका इस्तीफा विचारार्थ रखा हुअा था. आठ […]
रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू ने रांची विवि के प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) प्रो शैलेंद्र कुमार शुक्ला का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. प्रो शुक्ला ने दो अगस्त 2016 को स्वास्थ्य कारणों से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा था. राज्यपाल श्रीमती मुरमू के पटियाला चले जाने के कारण उनका इस्तीफा विचारार्थ रखा हुअा था.
आठ अगस्त को रांची विवि के कुलपति से मंतव्य लेने के बाद राज्यपाल ने उक्त इस्तीफा को स्वीकार कर लिया. नये प्रतिकुलपति के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उक्त पद के लिए रांची विवि के ही एक अधिकारी व एक प्रोफेसर के नाम की चर्चा है. मालूम हो कि डॉ एम रजिउद्दीन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राज्यपाल द्वारा गठित सर्च कमेटी ने बनारस हिंदू विवि अंतर्गत आइआइटी के प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने नाम की अनुशंसा राज्यपाल से की थी. राज्यपाल की स्वीकृति से ही प्रो शुक्ला को रांची विवि का प्रतिकुलपति बनाया गया. प्रो शुक्ला ने 17 जून 2016 को योगदान दिया था. योगदान के बाद से ही प्रो शुक्ला विवादों में रहे.
कभी डिग्री में हस्ताक्षर नहीं करने, तो कभी अपने साथ दो बार विवि की गाड़ी लेकर बनारस चले जाने के लिए चर्चा में रहे. रांची विवि के कुलपति के साथ उनकी नहीं बन रही थी. दोनों के बीच विवाद भी हुआ. वे 20 से 31 जुलाई 2016 तक बिना स्वीकृति के अवकाश पर चले गये. इससे खफा होकर कुलपति ने राजभवन में इसकी लिखित शिकायत की थी. प्रो शुक्ला विवि ने द्वारा आयोजित परीक्षा बोर्ड, एकेडमिक काउंसिल व सिंडिकेट की बैठक में कभी भाग नहीं लिया. बनारस हिंदू विवि द्वारा उन्हें लियेन नहीं मिलने व रांची विवि में प्रतिनियुक्ति के आधार पर योगदान करने के कारण विवि प्रशासन ने उनका वेतन भी स्थगित कर दिया था. इस संबंध में रांची विवि प्रशासन ने राजभवन से दिशा-निर्देश भी मांगा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement