36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन एकड़ जमीन को लेकर रिश्तेदार से विवाद, दशम में एक ही परिवार के तीन लोगों को काट डाला

रांची/बुंडू : दशमफॉल थाना क्षेत्र के रसेल गांव में गुरुवार रात तीन अपराधियों ने विधवा सोमवारी देवी के पुत्र कंचन मुंडा (10), पुत्री मुगिया कुमारी (13) और देवर डोमन उर्फ मुंडा (50) की हत्या कर दी. अपराधियों ने सोमवारी देवी व उसके बड़े पुत्र हरि सिंह मुंडा पर भी हमला किया, जिसमें दोनों गंभीर रूप […]

रांची/बुंडू : दशमफॉल थाना क्षेत्र के रसेल गांव में गुरुवार रात तीन अपराधियों ने विधवा सोमवारी देवी के पुत्र कंचन मुंडा (10), पुत्री मुगिया कुमारी (13) और देवर डोमन उर्फ मुंडा (50) की हत्या कर दी. अपराधियों ने सोमवारी देवी व उसके बड़े पुत्र हरि सिंह मुंडा पर भी हमला किया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये़ उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया है़.

घटना की सूचना पुलिस को शुक्रवार की सुबह मिली. सूचना मिलने पर ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा, बुंडू एसडीपीओ वी रमन सहित अन्य पुलिस कर्मी जांच के लिए पहुंचे. जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि गांव में तीन एकड़ जमीन को लेकर सोमवारी देवी का विवाद रिश्तेदार बुधू मुंडा से था. वहीं पुलिस को हत्या के पीछे डायन-बिसाही से संबंधित मामला होने की जानकारी मिली है. पुलिस हर बिंदु पर गहराई से जांच कर रही है.

मेहमान बन कर आये थे तीन अपराधी : मेहमान बन कर आये तीन अपराधियों ने गुरुवार रात 10:30 बजे विधवा सोमवारी देवी के घर का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने पर सभी अंदर घुसे और पानी पिया. इसके बाद सोमवारी देवी समेत उसके परिवार के सदस्यों पर चाकू और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. अपराधियों के हमले से महिला के मासूम पुत्र-पुत्री व देवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अपराधियों की योजना पूरे परिवार का सफाया कर देने की थी. अचानक हुए हमले में सोमवारी देवी बेहोश हो गयी. जिसे मृत समझ कर अपराधियों ने छोड़ दिया. दूसरी ओर सोमवारी देवी के बड़े पुत्र हरि सिंह मुंडा ने भाग कर अपनी जान बचायी. सोमवारी देवी के बायें हाथ व पेट में तथा हरि सिंह मुंडा के सिर के पीछे गहरा जख्म है.
एक माह पूर्व ही खोयी थी पति को : विधवा सोमवारी देवी के पति सागर मुंडा की मौत बीमारी की वजह से करीब एक माह पूर्व ही हो गयी थी. वहीं ग्रामीणों के अनुसार, संपत्ति विवाद में ही सोमवारी देवी पर डायन-बिसाही के आरोप भी लगे थे. 15-16 वर्ष पूर्व इसी परिवार से डायन-बिसाही को लेकर दो लोगों की हत्या हुई थी.
अपराधियों ने छोड़े चाकू, टॉर्च व चप्पल : पुलिस को घटना स्थल से अपराधियों द्वारा हमले में प्रयोग किये गये चाकू, टॉर्च व एक जोड़ा चप्पल बरामद की है़ मामले की सीआइडी और एफएसल ने भी जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें