कंसल्टेंट ने बताया कि भवन के निर्माण यह ध्यान रखा जायेगा कि यहां आने वाले लोगों को अपने वाहन सड़क पर न खड़े करने पड़ें. यहां 26 से अधिक चार पहिया वाहनों की पार्किंग होगी. वहीं 200 से अधिक दो पहिया वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था होगी. कंसल्टेंट ने बताया कि निगम में प्रतिदिन काफी संख्या में लोग राेजमर्रा के काम के लिए आते हैं. ऐसे में इस भवन में 300 से अधिक लोगों के बैठने की जगह भी रहेगी. इसके अलावा यहां चार लिफ्ट, एटीएम और कैफेटेरिया भी होगा.
Advertisement
40 करोड़ से बनेगा नगर निगम का नया भवन
रांची: रांची नगर निगम का नया भवन समाहरणालय भवन के बगल में बनेगा. कुल एक लाख वर्गफीट में बनने वाला इस भवन में आठ मंजिलें होंगी और इसकी लागत 40 करोड़ रुपये होगी. इस प्रस्तावित भवन की डिजाइन का प्रेजेंटेशन बुधवार को कंसल्टेंट मास एंड वॉयड ने स्टेक होल्डरों के समक्ष रखी. मामूली संसोधन के […]
रांची: रांची नगर निगम का नया भवन समाहरणालय भवन के बगल में बनेगा. कुल एक लाख वर्गफीट में बनने वाला इस भवन में आठ मंजिलें होंगी और इसकी लागत 40 करोड़ रुपये होगी. इस प्रस्तावित भवन की डिजाइन का प्रेजेंटेशन बुधवार को कंसल्टेंट मास एंड वॉयड ने स्टेक होल्डरों के समक्ष रखी. मामूली संसोधन के साथ इसे स्वीकृति दे दी गयी.
कंसल्टेंट ने बताया कि भवन के निर्माण यह ध्यान रखा जायेगा कि यहां आने वाले लोगों को अपने वाहन सड़क पर न खड़े करने पड़ें. यहां 26 से अधिक चार पहिया वाहनों की पार्किंग होगी. वहीं 200 से अधिक दो पहिया वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था होगी. कंसल्टेंट ने बताया कि निगम में प्रतिदिन काफी संख्या में लोग राेजमर्रा के काम के लिए आते हैं. ऐसे में इस भवन में 300 से अधिक लोगों के बैठने की जगह भी रहेगी. इसके अलावा यहां चार लिफ्ट, एटीएम और कैफेटेरिया भी होगा.
कांके में बनेगा मार्केट कॉम्प्लेक्स : कंसल्टेंट द्वारा रिनपास के समीप आरआरडीए के भूखंड पर मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव रखा गया. इसकी लागत कंसल्टेंट ने 110 करोड़ बतायी. इस पर नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि शहर के बाहर इतनी अधिक राशि का इंवेस्टमेंट करना मुश्किल है. इसके लिए पीपीपी मोड पर ही इसको डेवलप कराना बेहतर होगा. निर्णय लिया गया कि इस भूखंड पर मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए आरआरडीए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट निकाल कर बिल्डराें को बुलाये. तभी बिना पैसे के यहां मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो सकता है.
बैठक में ये थे मौजूद : बैठक में मेयर आशा लकड़ा, विधायक जीतू चरण राम, रामकुमार पाहन, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, ट्रैफिक एसपी सहित चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement