30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू रोड में आज से नहीं लगेंगी बसें

रांची: बुधवार से रातू रोड के किशोरी यादव चौक, न्यू मार्केट चौक और दुर्गा मंदिर के समीप यात्री बसें नहीं खड़ी की जा सकेंगी. यह नियम सुबह छह बजे से लागू हो जायेगा. सुबह छह बजे से ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान पकड़े जानेवाली बसों पर जुर्माना लगाया जायेगा. यह आदेश […]

रांची: बुधवार से रातू रोड के किशोरी यादव चौक, न्यू मार्केट चौक और दुर्गा मंदिर के समीप यात्री बसें नहीं खड़ी की जा सकेंगी. यह नियम सुबह छह बजे से लागू हो जायेगा. सुबह छह बजे से ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान पकड़े जानेवाली बसों पर जुर्माना लगाया जायेगा. यह आदेश ट्रैफिक एसपी ने मंगलवार को निर्गत किया.

.. तो सामान जब्त होंगे
मेन रोड को जाम से निजात दिलाने के लिए फुटपाथ दुकानों के लिए मंगलवार को मार्किग की गयी. अब फुटपाथ दुकानदारों को इस मार्किग के अंदर ही अपनी दुकानें लगानी होंगी. इस दौरान ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह मौजूद रहे. उन्होंने इसका पूरा अनुपालन करने का निर्देश दिया. साथ ही दुकान संचालकों को चेतावनी दी गयी कि यदि मार्किग के बाहर दुकानें लगायी गयीं, तो सभी सामान जब्त कर लिये जायेंगे. साथ ही प्रशासनिक कार्रवाई भी होगी.

तीन स्थान पर रिक्शा पार्किग
मेन रोड में हनुमान मंदिर, उर्दू लाइब्रेरी और बिग बाजार के सामने रिक्शों के लिए पार्किग स्पॉट बनाया गया है. वहां रिक्शे की पार्किग की जाने लगी है. ज्ञात हो कि पहले कडरू मोड़ पर बेतरतीब ढंग से रिक्शे खड़े कर दिये जाते थे, जिससे रोड जाम लग जाता था.

सात मोटरसाइकिलें जब्त
नो पार्किग में लगी सात मोटरसाइकिलें ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को जब्त कर किया. जब्त सात मोटरसाइकिलें ट्रैक्टर पर लाद कर थाने ले जायी गयीं. चालकों से जुर्माने के साथ-साथ ट्रैक्टर का भाड़ा भी वसूला जायेगा.

चालक संघ का निर्देश
छोटानागपुर टैक्सी व टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष शमीम अख्तर व महासचिव बादल थापा ने कहा कि जाम न लगे, इसके लिए ऑटो चालक हनुमान मंदिर स्थित स्टैंड में ही यात्रियों को उतारें. चर्च रोड में ऑटो लगा कर सवारी चढ़ाने-उतारनेवाले चालकों पर संघ कार्रवाई करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें