इस दौरान थाना में शिकायत पत्र देकर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गयी. शिकायत पत्र में कहा गया है कि समाज में धार्मिक भावनाओं को भड़कानेवाले व क्षेत्र का माहौल खराब करनेवाले ग्रुप एडमिन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक राज हेरेंज व मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाये, अन्यथा आंदोलन किया जायेगा. लोग दोषियों को अपनी मौजूदगी में थाना लाने की मांग पर भी अड़े थे. बाद में ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, एसडीएम व ग्रामीण डीएसपी अमित कच्छप सैकड़ों पुलिस बल थाना पहुंचे. ग्रामीण एसपी ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया व आश्वासन दिया कि 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार होंगे. आक्रोशित लोगों ने कांके चौक जाम करने का भी प्रयास किया. हालांकि समाज के बुद्धिजीवियों ने ऐसा नहीं होने दिया. खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में वज्र वाहन सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था.
Advertisement
वाट्सएप पर समुदाय विशेष पर टिप्पणी से रोष, चार घंटे थाना घेरा
रांची/कांके: कांके क्षेत्र में सोशल मीडिया वाट्सएप पर एक समुदाय विशेष पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर लोगों में काफी रोष देखा गया. दोपहर लगभग एक बजे करीब दो सौ की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांके थाना का घेराव किया. शाम 5.15 बजे तक लोग वहां जमे […]
रांची/कांके: कांके क्षेत्र में सोशल मीडिया वाट्सएप पर एक समुदाय विशेष पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर लोगों में काफी रोष देखा गया. दोपहर लगभग एक बजे करीब दो सौ की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांके थाना का घेराव किया. शाम 5.15 बजे तक लोग वहां जमे रहे. नेतृत्व सेंट्रल अंजुमन इसलामिया के कांके प्रखंड अध्यक्ष मो अफजल व सचिव मो इसलाम कर रहे थे.
इस दौरान थाना में शिकायत पत्र देकर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गयी. शिकायत पत्र में कहा गया है कि समाज में धार्मिक भावनाओं को भड़कानेवाले व क्षेत्र का माहौल खराब करनेवाले ग्रुप एडमिन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक राज हेरेंज व मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाये, अन्यथा आंदोलन किया जायेगा. लोग दोषियों को अपनी मौजूदगी में थाना लाने की मांग पर भी अड़े थे. बाद में ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, एसडीएम व ग्रामीण डीएसपी अमित कच्छप सैकड़ों पुलिस बल थाना पहुंचे. ग्रामीण एसपी ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया व आश्वासन दिया कि 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार होंगे. आक्रोशित लोगों ने कांके चौक जाम करने का भी प्रयास किया. हालांकि समाज के बुद्धिजीवियों ने ऐसा नहीं होने दिया. खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में वज्र वाहन सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था.
दूसरे समुदाय ने भी दिया शिकायत पत्र
इधर, दूसरे समुदाय के लोगों ने भी सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव को शिकायत पत्र देकर जावेद अख्तर उर्फ बंटी की गिरफ्तारी की मांग की है. आरोप है कि उसके द्वारा वाट्सएप पर एक धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement