35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माॅनसून सत्र: पहली पाली में नहीं चला सदन, स्पीकर दिनेश उरांव हुए नाराज, बोले जनता मूर्ख नहीं, देख रही है आपका आचरण

रांची: सदन की कार्यवाही गुरुवार को पहली पाली में नहीं चली़ झामुमो सदन नहीं चलने देने पर अड़ा रहा़ सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया़ स्पीकर प्रश्नकाल चलाना चाहते थे, लेकिन झामुमो विधायक वेल में घुस कर नारेबाजी करने लगे. झामुमो विधायक तख्तियां लेकर स्थानीय नीति रद्द करने के लिए नारेबाजी […]

रांची: सदन की कार्यवाही गुरुवार को पहली पाली में नहीं चली़ झामुमो सदन नहीं चलने देने पर अड़ा रहा़ सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया़ स्पीकर प्रश्नकाल चलाना चाहते थे, लेकिन झामुमो विधायक वेल में घुस कर नारेबाजी करने लगे. झामुमो विधायक तख्तियां लेकर स्थानीय नीति रद्द करने के लिए नारेबाजी करते रहे़ वहीं सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी की़ इससे नाराज स्पीकर ने तल्ख टिप्पणी की.

उधर, कांग्रेस विधायक निर्मला देवी बड़कागांव में फरजी केस दर्ज किये जाने के मामले में बार-बार वेल के अंदर आ रही थी़ं इस पर स्पीकर ने कहा कि यह ठीक नहीं है़ सदन की कार्यवाही शुरू नहीं होती है और आप वेल के अंदर आ जाती है़ं ऐसा नहीं है कि हमने आपके मामले को संज्ञान में नहीं लिया है़ आपका आवेदन सरकार के पास भेजा गया है़ आलमगीर आलम ने कहा कि रोज-रोज निर्मला देवी सदन के बाहर और अंदर अपनी बात रख रही है़, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है़ बड़कागांव में जनता की आवाज उठाती हैं, तो केस में फंसा दिया जाता है़ ये वहां की जनप्रतिनिधि हैं, जनता को संरक्षण देना इनका काम है़ इन पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है़ सदन में हो-हंगामे के बीच सदस्य अपनी बात रख रहे थे़ बसपा विधायक को तारांकित प्रश्न पर बात रखने को कहा गया, लेकिन वह बात नहीं रख पाये़ सदन में एक प्रश्न भी नहीं आ सका़ झामुमो और सत्ता पक्ष के हो-हल्ला के कारण स्पीकर ने कार्यवाही स्थगित कर दी़ दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो भी झामुमो के सदस्य मानने को तैयार नहीं थे़ वह सरकार से जवाब चाह रहे थे़.
कॉरपोरेट के फायदे के लिए ऊर्जा नीति बदलना चाहती है सरकार : सदन में हो-हल्ला के बीच झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने ऊर्जा नीति में बदलाव को लेकर लाये गये कार्यस्थगन पर अपनी बातें रखी़ं श्री यादव ने कहा कि सरकार कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने के लिए ऊर्जा नीति बदल रही है़.

इससे राज्य को 2 हजार करोड़ का सालाना नुकसान होगा़ एक खास कंपनी को फायदा पहुंचाना है़ ऊर्जा नीति के तहत उत्पादन करने वाली कंपनी को 25 प्रतिशत बिजली राज्य को देना है़ इसमें 13 प्रतिशत फिक्स्ड रेट से और 12 प्रतिशत वेरियेबल रेट से बिजली देनी है़ सभी राज्य इसके तहत ही बिजली लेते है़ं बंगाल व ओड़िशा में भी यही व्यवस्था है, लेकिन राज्य सरकार 25प्रतिशत बिजली फिक्स्ड रेट से लेने की तैयारी में है़ इससे राज्य को हर साल दो हजार करोड़ का घाटा होगा़ सदन में निर्मला देवी ने भी बड़कागांव मामले में कार्य स्थगन लगाया था, लेकिन स्पीकर ने अमान्य कर दिया़

टीएसी सदस्यों को सरकार ने अंधेरे में रखा : सुखदेव : कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने सदन के बाहर कहा कि टीएसी के सदस्यों को ही पता नहीं है कि सीएनटी और एसपीटी एक्ट में किस तरह का संशोधन किया गया है़ कल्याण विभाग के माध्यम से प्रस्ताव तैयार किया गया है़ सरकार ने टीएसी को अंधेरे में रख कर अध्यादेश लाने की तैयारी की है़ सरकार की नियत में खोट है़ बड़े औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया़ उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण सदन नहीं चल रहा है़ सरकार को मुद्दों पर गंभीर होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है़ मुख्यमंत्री मौन है़ं .
बड़कागांव में पुलिस जुल्म को मुद्दा बनायेंगे : मनोज : सदन के बाहर कांग्रेस के विधायकों ने बड़कागांव में विधायक निर्मला देवी के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने पर विरोध जताया. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि निर्मला देवी अपने क्षेत्र की जनता के लिए आवाज उठा रहीं हैं, तो उनको केस में फंसाया जा रहा है़ विधायक मनोज यादव ने कहा कि सरकार तानाशाह की तरह व्यवहार कर रही है़ बड़कागांव में रैयतों के खिलाफ केस किया जा रहा है़ बड़कागांव में पुलिस जुल्म को राज्यव्यापी मुद्दा बनायेंगे़ विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के खिलाफ साजिश की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें