35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में होगा भूतात्विक संग्रहालय का निर्माण

रांची:झारखंड राज्य भूतात्विक कार्यक्रम पर्षद की बैठक में तय किया गया कि राज्य में एक भूतात्विक संग्रहालय का निर्माण किया जायेगा. राज्य में भूतत्ववेताओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के लिए एक संस्था का निर्माण किया जायेगा. पर्षद की बैठक बुधवार को प्रोजेक्ट भवन के सभागार में हुई. मौके पर खान विभाग के सचिव सुनील […]

रांची:झारखंड राज्य भूतात्विक कार्यक्रम पर्षद की बैठक में तय किया गया कि राज्य में एक भूतात्विक संग्रहालय का निर्माण किया जायेगा. राज्य में भूतत्ववेताओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के लिए एक संस्था का निर्माण किया जायेगा. पर्षद की बैठक बुधवार को प्रोजेक्ट भवन के सभागार में हुई. मौके पर खान विभाग के सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा कि पूरे देश में भूतात्विक अन्वेषण की गति काफी धीमी है. अब तक मात्र 1.6 फीसदी क्षेत्रों में ही यह हो पाया है. कम-से-कम 15 फीसदी हिस्सों में होना चाहिए.

खनिज अनुदान से संबंधित नियम में 2015 में किये गये संशोधन के अनुसार खनिज विकास के लिए अब भूतात्विक अन्वेषण जरूर हो गया है. इस कारण राज्य में काम कर रहे भू-वैज्ञानिकों का दायित्व बढ़ गया है. राज्य में उपलब्ध खनिज संपदा के बेहतर उपयोग के लिए समय सीमा के अंदर भूतात्विक अन्वेषण जरूरी है.
लघु खनिजों का भी दिया जायेगा खनन पट्टा : बैठक में तय किया गया कि राज्य में उपलब्ध लघु खनिजों का भी भूतात्विक अन्वेषण किया जायेगा. लघु खनिजों को भी नीलामी के माध्यम से खनन पट्टा दिया जायेगा. बैठक में निदेशक भूतत्व कुमारी अंजलि ने बताया कि इस साल छह खनिज ब्लॉक के नीलामी के लिए उपलब्ध होने की संभावना है. इसके अतिरिक्त एमइसीएल द्वारा पहाड़डीहा और पारसी स्वर्ण खनिज के दो ब्लॉक के अगस्त तक नीलामी हो जाने की संभावना है.
बैठक में खान आयुक्त अबु बकर सिद्दीकी के अतिरिक्त भारत सरकार के आइबीएम, एमइसीएल, जीएसआइ, सीजीडब्ल्यूबी, सीएमपीडीआइ, जेएसएसी, सेल आदि के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें