उल्लेखनीय है कि नामकुम की तुंबाटोली में सेना के नाम पर करीब 400 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गयी थी, लेकिन जमीन को कुछ जमीन कारोबारियों ने अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से दूसरे को बेच दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने निगरानी जांच का आदेश जारी किया था, लेकिन इस आदेश के पहले मामले को लेकर नामकुम थाना में केस दर्ज किया जा चुका था.
जब जांच के लिए मामला एसीबी के पास आया, तब एसीबी के चीफ एडीजी पीआरके नायडू ने सरकार को बताया कि मामले की जांच पहले से जिला पुलिस कर रही है. अगर मामले की जांच सरकार एसीबी से कराना चाहती है, तब सरकार पहले नामकुम थाना में दर्ज केस को भी एसीबी में ट्रांसफर करे. इसके बाद ही मामले में आगे की जांच शुरू होगी. एडीजी के इसी अनुरोध पर सरकार ने नामकुम थाना में दर्ज केस एसीबी को सौंपने का निर्णय लिया है.