36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल भर चले पौधरोपण अभियान

खुशखबरी. मंत्री सीपी सिंह ने किया ट्री-बैंक पार्क का उदघाटन, कहा रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह व ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एनएन सिन्हा ने शनिवार को शिवपुरी मोहल्ले में ट्री-बैंक पार्क का उदघाटन किया. इस मौके पर मंत्री श्री सिंह ने सागवान के पौधे लगाये. उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात […]

खुशखबरी. मंत्री सीपी सिंह ने किया ट्री-बैंक पार्क का उदघाटन, कहा
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह व ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एनएन सिन्हा ने शनिवार को शिवपुरी मोहल्ले में ट्री-बैंक पार्क का उदघाटन किया. इस मौके पर मंत्री श्री सिंह ने सागवान के पौधे लगाये. उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि आज पौधरोपण को अभियान के तौर पर लिया गया है. चारों ओर पाैधे लगाये जा रहे हैं. यह अभियान साल भर चलना चाहिए. ताकि, चारों ओर हरियाली रहे.
मौके पर वार्ड पार्षद सुनीता कुमारी ने भी पौधे लगाये. उन्होंने यहां साफ-सफाई का आश्वासन दिया. इस पार्क में कॉफी के अलावा नीबू की विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये जायेंगे. यहां लोग अपने परिजन की याद में भी पौधे लगा सकते हैं.
यह जमीन सरकारी है और इसे कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था़ इसे देखते हुए शिवपुरी विकास समिति के लोगों ने यहां पार्क बनाने का फैसला लिया.समिति के सचिव मनोज प्रसाद ने बताया कि सरकारी जमीन में पौधे लगाने का काम पिछले दो वर्षों से चल रहा है. उन्होंने बताया कि इससे पहले कांके में भी खाली सरकारी जमीन पर तीन हजार से अधिक पौधे लगाये गये हैं. अब तक चार हजार पौधे लगाये गये हैं. मौके पर सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
विभिन्न प्रजातियों के लगाये जायेंगे 500 पौधे: इस पार्क की देखभाल की जिम्मेवारी अखिलेश कुमार अम्बष्ट को दी गयी है. फिलहाल, वन विभाग द्वारा सागवान, पीपल, गुलमोहर व नीम के पौधे उपलब्ध कराये गये हैं. इसके अलावा बर,नीबू आदि के 500 पौधे इस पार्क में लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें