रांची: तुपुदाना के जोजो सिरिंग निवासी राजू कच्छप (35 वर्ष) शुक्रवार की शाम मौसी बाड़ी के पास बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना शाम करीब 6.30 बजे की है. हत्या के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गये. अपराधियों ने उसकी कनपट्टी में गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल के पास से दो खोखा बरामद किया है. इधर, हटिया डीएसपी निशा मुमरू, धुर्वा के प्रभारी थानेदार वीरेंद्र राजवंशी घटना की जांच में जुट गये हैं. घटना की सूचना मिलते ही सीठियो के मुखिया शंकर कच्छप व राजू के कई साथी रिम्स पहुंचे. पुलिस के अनुसार राजू कच्छप अपने साथी रमेश तिग्गा व संजय लोहरा के साथ वैगन आर कार से खाना खाने सपारोम गया था. लौटते वक्त राजू के मोबाइल में फोन आया. राजू कार से उतर कर बात करने लगा.
उसी समय बाइक से दो अपराधी पहुंचे और उसे गोली मार कर फरार हो गये. उसके साथी उसे लेकर रिम्स जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि राजू ने जोजो सीरिंग में बड़ी जमीन का एग्रीमेंट किया गया था. इसी सिलसिले में वह अपने मित्र मारकुस की साली के पास बात करने जाने वाला था, इससे पूर्व ही उसकी हत्या कर दी गयी. इधर, एसएसपी और सिटी एसपी भी धुर्वा थाना पहुंचे.