क्या:है मामला
Advertisement
ताला मरांडी सहित छह पर कोर्ट ने लिया संज्ञान
गोड्डा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के बेटे की नाबालिग से शादी के मामले में न्यायिक दंडाधिकारी आनंदा सिंह ने सभी छह आरोपियों के िखलाफ संज्ञान लिया है. मंगलवार को बोआरीजोर बीडीओ ने अदालत में इस मामले को लेकर अंतिम रिपोर्ट सौंपी थी. रिपोर्ट के अध्ययन के बाद कोर्ट ने दूल्हे के पिता ताला मरांडी, […]
गोड्डा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के बेटे की नाबालिग से शादी के मामले में न्यायिक दंडाधिकारी आनंदा सिंह ने सभी छह आरोपियों के िखलाफ संज्ञान लिया है. मंगलवार को बोआरीजोर बीडीओ ने अदालत में इस मामले को लेकर अंतिम रिपोर्ट सौंपी थी. रिपोर्ट के अध्ययन के बाद कोर्ट ने दूल्हे के पिता ताला मरांडी, दूल्हा मुन्ना मरांडी, समधी भगन बास्की, विवाह करानेवाले जोगमांझी, प्रधान व गोड़ाईत के विरुद्ध संज्ञान लेकर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है. कोर्ट ने सभी के विरुद्ध कार्यालय को सम्मन निर्गत करने का आदेश दिया है. आरोपियों को 22 अगस्त को कोर्ट में हाजिर होने काे कहा गया है.
क्या:है मामला
मुन्ना मरांडी की शादी 27 जून को पथरगामा थाना क्षेत्र के तरडीहा गांव में होनेवाली थी, लेकिन लड़की ने शादी से इनकार कर दी. इसके बाद मुन्ना की शादी ईश्वरनगर निवासी भगन बास्की की पुत्री से हुई. ताला मरांडी की बहू जिस विद्यालय में पढ़ती थी, उसका रिकॉर्ड खंगाले जाने के बाद पाया गया कि वह नाबालिग है. बाल संरक्षण आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया तथा डीसी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. डीसी ने बोआरीजोर बीडीओ को इस मामले की जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. इस आलोक में बीडीओ ने जांच कर रिपोर्ट अदालत को सौंप दी. न्यायालय ने इसे नाकाफी मानते हुए 19 जुलाई तक बिंदुवार रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश जारी किया था.
किन लोगों को बनाया गया आरोपी
-दूल्हे के पिता ताला मरांडी, दूल्हा मुन्ना मरांडी, समधी भगन बास्की, विवाह कराने वाले जोगमांझी, परंपरागत प्रधान व गोड़ाईत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement