हैदराबाद में बुधवार को आयोजित रोड शो में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने निवेशकों को आश्वस्त कराया कि राज्य में निवेश के लिए उन्हें बेहतर औद्योगिक वातावरण मिलेगा. कहा : सरकार निवेशकों को सुरक्षा एवं संरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है. हैदराबाद/रांची: कार्यक्रम को संबोधित करते […]
हैदराबाद में बुधवार को आयोजित रोड शो में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने निवेशकों को आश्वस्त कराया कि राज्य में निवेश के लिए उन्हें बेहतर औद्योगिक वातावरण मिलेगा. कहा : सरकार निवेशकों को सुरक्षा एवं संरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है.
हैदराबाद/रांची: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया एवं झारखंड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 15-16 फरवरी 2017 को रांची में झारखंड ग्लोबल इंवेस्टर सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड को विकास के स्थायी एवं न्यायसंगत साधनों के माध्यम से घरेलू एवं विदेशी निवेश को स्थापित करना, राज्य के लोगों के लिए आजीविका के अवसरों में बढ़ोतरी करना और निवेश के भावी अवसरों के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है.
रोड शो में सरकार के अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, शहरीकरण, शिक्षा एवं कौशल विकास में निवेश के लिए सरकार की प्राथमिकताओं एवं तैयारियों की जानकारी दी.
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि झारखंड में तेजी से विकास हो रहा है. सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को सभी सुविधाएं मुहैया करायेगी. ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य में संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता है. राज्य को 2019 तक देश के एनर्जी हब के रूप में स्थापित किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के विद्यासागर ने कहा कि राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य सूचकांकों में पिछले सालों की तुलना में लगातार सुधार हो रहा है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के सचिव अजय कुमार सिंह ने भी विस्तार से विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. मौके पर विकास आयुक्त अमित खरे, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, उद्योग सचिव सुनील कुमार वर्णवाल समेत उद्योग जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं.
ओरेकल व श्री सीमेंट के साथ हुआ एमओयू
हैदराबाद में आयोजित इस रोड शो में झारखंड सरकार की ओर से राज्य के विविध आर्थिक परिवेश में निवेश के अवसरों का मार्ग प्रशस्त करने को लेकर ओरेकल एकेडमी और श्री सीमेंट के साथ एमओयू किया गया. इसके तहत ओरेकल एकेडमी आइटी के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगा. वहीं श्री सीमेंट कंपनी की ओर से सीमेंट ग्राइंडनिग यूनिट में 600 करोड़ रुपये निवेश किया जायेगा. ओरेकल इंडिया के सीएमडी शैलेंद्र कुमार ने सनराइस सेक्टर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा : हमें मुख्यमंत्री की क्षमता पर पूरा भरोसा है. श्री सीमेंट के एमडी एचएम बांगर ने भरोसा जताया कि श्री सीमेंट झारखंड की प्रगति में योगदान देगा. टाटा स्टली के वीपी (यूटिलिटीज एंड सर्विसेज) सुनील भास्करन ने कहा कि झारखंड स्मार्ट दृष्टि के दृष्टिकोण में सबसे आगे है.