रांची : झारखंड के रांची में सदर थाना क्षेत्र के महावीर नगर निवासी विक्की कुमार उर्फ अभिषेक राज पत्नी के साथ मारपीट कर दूसरी महिला के साथ घर छोड़कर गायब हो गया है. महिला रिश्ते में विक्की की भाभी है. विक्की पर यह आरोप उसकी पत्नी ने लगाया है.
इस बात की जानकारी सबसे पहले मंगलवार को विक्की की पत्नी ने सदर थाने की पुलिस को दी. जहां से उसे महिला थाना भेज दिया गया. उसने पूरे मामले की जानकारी महिला थाने की पुलिस को दी. महिला थाना प्रभारी ने काउंसलिंग के लिए उसके जेठ पिंटू कुमार के नाम पर नोटिस भेजा है.
महिला ने बताया कि उसने अपने घरवालों के इच्छा के बगैर विक्की से प्रेम विवाह किया था. उसका एक छोटा बच्चा भी है. पर मेरे पति मुझे खर्च नहीं देते थे. वह मेरे साथ हमेशा मारपीट किया करते थे. मेरे पति की अपनी भाभी के साथ रिश्ता है. मरे पति उसके साथ कहां हैं, इस बात की जानकारी मेरे जेठ को है, लेकिन वह मुझे कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.
महिला ने कहा कि इस बात की जानकारी देने वह सदर थाना पहुंची, लेकिन वहां कि पुलिस के स्तर से कार्रवाई नहीं की गयी. मुझे महिला थाना जाने को कहा गया. जब महिला थाना गयी, तब मेरी शिकायत सुनने के बाद 25 जुलाई का डेट दिया गया है. नोटिस भी खुद सदर थाना आकर मैंने ही पुलिस को दिया. इतने दिन तक मैं अपने बच्चे के साथ लेकर कहां भटकूंगी.