35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरु में उद्यमियों के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की बैठक, सदर अस्पताल को चलाने का डॉ शेट्टी ने दिया प्रस्ताव

रांची: डॉ देवी शेट्टी के बेंगलुरु स्थित नारायण हृदयालय ने रांची में सदर अस्पताल चलाने का प्रस्ताव दिया है. वहीं, चेन्नई की वेल्लोर इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी (वीआइटी) यूनिवर्सिटी ने झारखंड में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव दिया. बेंगलुरु में निवेशकों के लिए आयोजित रोड शो में मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उद्यमियों से झारखंड […]

रांची: डॉ देवी शेट्टी के बेंगलुरु स्थित नारायण हृदयालय ने रांची में सदर अस्पताल चलाने का प्रस्ताव दिया है. वहीं, चेन्नई की वेल्लोर इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी (वीआइटी) यूनिवर्सिटी ने झारखंड में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव दिया. बेंगलुरु में निवेशकों के लिए आयोजित रोड शो में मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उद्यमियों से झारखंड में निवेश करने का आह्वान किया. इसके बाद उद्यमियों के साथ बैठक की. इस दौरान झारखंड में निवेश के कई प्रस्ताव मिले.
नारायण हृदयालय भी गये सीएम : नारायण हृदयालय के अध्यक्ष डॉ देवी शेट्टी ने मुख्यमंत्री से रांची सदर अस्पताल में तैयार भवन को हृदय अस्पताल के रूप में विकसित करने की बात कही. वह मुख्यमंत्री को नारायणा हृदयालय मेडिसिटी भी ले गये. मुख्यमंत्री ने वहां की व्यवस्था की प्रशंसा की. उन्होंने झारखंड में ऐसे ही एक अस्पताल की जरूरत बतायी. मुख्यमंत्री ने डॉ शेट्टी से रांची सदर अस्पताल के लिए विस्तृत प्रस्ताव देने की मांग की. डॉ शेट्टी ने कहा कि वह एक माह में प्रस्ताव लेकर सरकार के पास आयेंगे. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के विद्यासागर को पूरा सहयोग करने का निर्देश भी दिया.
रांची में मेडिकल कॉलेज खोलने को इच्छुक : बैठक में चेन्नई स्थित वेल्लोर इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी (वीआइटी) यूनिवर्सिटी ने झारखंड में 150 सीट के मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव दिया. मुख्यमंत्री ने कहा : मेडिकल कॉलेज खोलने से झारखंड में चिकित्सकों की कमी भी दूर होगी. उन्होंने वीआइटी को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया. वीआइटी की ओर से कहा गया कि जल्द ही एक टीम झारखंड जाकर साइट का चयन करेगी. उन्होंने प्राथमिकता में रांची शहर को रखा है.
बैठक में कौन-कौन थे
वन टू वन मीटिंग में सीएम के साथ मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के विद्यासागर, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, उद्योग सह खान सचिव सुनील बर्णवाल, उद्योग निदेशक के रविकुमार भी थे.
चाकुलिया एयरपोर्ट के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव
जमशेदपुर स्थित चाकुलिया एयरपोर्ट के जीर्णोद्धार के लिए जीएमआर इंफ्रा कंपनी ने प्रस्ताव दिया है. कंपनी ने कहा है कि वह इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाना चाहता है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए विस्तृत प्रस्ताव लेकर झारखंड आने का आमंत्रण दिया.
सिस्को के साथ हुआ नेटवर्किंग के लिए एमओयू
बेंगलुरु की सिस्को कंपनी के साथ मंगलवार एमओयू भी हुआ. सिस्को झारखंड के इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक और अन्य डिग्री कॉलेजों में छात्रों को नेटवर्किंग का प्रशिक्षण देगा. नेटवर्किंग एकेडमी प्रोग्राम के तहत यह प्रशिक्षण दिया जायेगा.
आज होगा ओरेकल और श्री सीमेंट के साथ एमओयू
मुख्यमंत्री बुधवार को हैदराबाद में रोड शो करेंगे. इस दौरान सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल और सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट के साथ एमओयू होगा. ओरेकल क्लाउड डाटा और नेटवर्किंग में झारखंड सरकार को सहायता देगी. वहीं श्री सीमेंट झारखंड में सीमेंट प्लांट लगाने के लिए एमओयू करेगा.
ब्रिटेनिया भी इच्छुक
बिस्किट कंपनी ब्रिटेनिया ने भी झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी है. कंपनी ने फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज स्थापित करने की बात कही है. इसके अलावा आइबीएम इंडिया, टाटा हितैची, टोयटा किर्लोस्कर, टॉम्स एंड रिसेल ने भी शीघ्र ही झारखंड आने की बात कही. अभिजीत ग्रुप का अधिग्रहण कर चुकी अर्सिल कंपनी के प्रतिनिधियों ने भी सीएम से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि अर्सिल पावर प्लांट लगाना चाहती है. सीएम ने सहयोग का भरोसा दिया. साथ ही कहा कि पावर प्लांट के लिए कोल लिंकेज की जरूरत होगी, तो सरकार उपलब्ध करायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें