Advertisement
प्रमुख सड़कों पर भी कूड़े का ढेर
रांची : पिछले एक सप्ताह से राजधानी में लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण जगह-जगह गली-मोहल्ले व सड़कों में पड़े कूड़े के ढेर से इस अब बदबू उठनी शुरू हो गयी है. नतीजन इन ढेरों के समीप से अब लोग नाक पर रूमाल लेकर गुजरने को विवश हो गये हैं. इन सड़कों पर लगा […]
रांची : पिछले एक सप्ताह से राजधानी में लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण जगह-जगह गली-मोहल्ले व सड़कों में पड़े कूड़े के ढेर से इस अब बदबू उठनी शुरू हो गयी है. नतीजन इन ढेरों के समीप से अब लोग नाक पर रूमाल लेकर गुजरने को विवश हो गये हैं.
इन सड़कों पर लगा कूड़े का ढेर : रविवार को राजधानी के प्रमुख सड़कों सहित गली-मोहल्ले से भी कूड़े का उठाव नहीं हुआ. सर्कुलर रोड के वीमेंस कॉलेज के समीप व केसी राय मेमोरियल अस्पताल के समीप, रातू रोड में कब्रिस्तान के समीप, न्यू मार्केट के समीप, बरियातू रोड में रिम्स प्रवेश द्वार के समीप, एचबी रोड में डिस्टिलरी तालाब के समीप, सिरोम टोली चौक से पटेल चौक जानेवाली सड़क के किनारे, स्टेशन रोड सहित चुटिया थाना, लाइन टैंक तालाब सहित लालपुर थाना के समीप कूड़े का ढेर लगा रहा. शाम तक इन जगहों से कूड़े का उठाव नहीं किया गया था.
आवारा जानवर मंडराते रहे कूड़े के ढेर पर : सड़कों से कूड़े का उठाव नहीं किये जाने के कारण इन कूड़े के ढेरों पर आवारा जानवरों का जमावड़ा लगा रहा. ये आवारा पशु कचरा खाकर सड़क पर ही इधर उधर मंडराते रहे.
सितंबर से नयी कंपनी के हवाले होगी सफाई व्यवस्था : शहर की सफाई व्यवस्था एक सितंबर से नयी कंपनी के हवाले होगी. नगर निगम द्वारा इसके लिए एस्सेल इंफ्रा से करार किया गया है. एक सितंबर से कंपनी के वाहन ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम करेंगे. वहीं नालियों की सफाई नगर निगम के जिम्मे होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement