Advertisement
चर्च को एक सुगठित और अनुशासित समुदाय बनायें
रांची : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि हमारा दायित्व है कि हम चर्च को एक सुगठित व अनुशासित समुदाय बनायें, जैसा छोटानागपुर के प्रेरित फादर कांस्टेंट लीवंस व उनके सहयोगी चाहते थे़ कार्डिनल कार्मेल की धन्य कुंवारी मरियम के पर्व के अवसर पर कार्मेल स्कूल सामलौंग के प्रार्थनालय में समारोही मिस्सा में संदेश […]
रांची : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि हमारा दायित्व है कि हम चर्च को एक सुगठित व अनुशासित समुदाय बनायें, जैसा छोटानागपुर के प्रेरित फादर कांस्टेंट लीवंस व उनके सहयोगी चाहते थे़
कार्डिनल कार्मेल की धन्य कुंवारी मरियम के पर्व के अवसर पर कार्मेल स्कूल सामलौंग के प्रार्थनालय में समारोही मिस्सा में संदेश दे रहे थे़ उन्होंने कहा कि पोप फ्रांसिस ने अपने संदेश में कार्मेलाइट धर्मसमाज की पूर्व जेनरल से कहा था कि उस प्रेम व ईश्वरीय करुणा के मिशनरी बनें, जो क्षमा करता है, प्रतीक्षा करता है और जो हमसे इतना अधिक प्रेम करता है़ कार्मेल की साक्षी उस अाध्यात्मिक परंपरा का हिस्सा है, जो प्रार्थना के एक महान केंद्र के रूप में विकसित हुआ है़
मौके पर सिस्टर जीना क्रास्ता, सिस्टर मेरी डिसूजा, सिस्टर डीलिया, सिस्टर श्रेया, सिस्टर मैक्सीमिन, सिस्टर सोफिया, सिस्टर सृष्टि व अन्य मौजूद थे़
अच्छा और पवित्र जीवन जीयें : बिशप बिलुंग
रांची. बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने कहा कि एक अच्छा और पवित्र जीवन जीकर दूसरों के लिए आदर्श बनें और ख्रीस्त का साक्ष्य दे़ं मसीही जीवन हमारी बुलाहट है. हमारे लिए आवश्यक है कि एक समुदाय के रूप में ईश्वरीय प्रकाश, कृपा व पवित्र आत्मा से संचालित नेक इनसान बनें. बिशप तेलेस्फोर शनिवार को नामकुम स्थित आध्यात्मिक साधना केंद्र में नौ डायसिस के क्रिश्चियन लाइफ कम्यूनिटी (सीएलसी) अनुप्राणदाताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में संदेश दे रहे थे़ प्रशिक्षण कार्यक्रम में फादर दीपक टोप्पो व फादर समीर डुंगडुंग ने संत इग्नासियुस की आध्यामिकता, फादर फ्रेड्रिक कुजूर ने सीएलसी के सामान्य सिद्धांत, सुमन किड़ो ने मानव मस्तिष्क, फादर अगस्टीन कुजूर ने सीएलसी के आधार और रॉबर्ट डीसूजा ने पर्यावरण की रक्षा से जुड़ी जानकारी दी. इसमें फादर केसी फिलिप, फादर दीपक टोप्पो, फादर विपिन तिर्की, फादर अजय बरनार्ड, फादर विजय तिग्गा, फादर आइजक टेटे, फादर सिरिल तिग्गा, फादर अगुस्टीन कुजूर, फादर जॉन तिर्की, फादर क्रिस्तोत्तम हेमरोम व अजीता कुजूर आदि हिस्सा ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement