Advertisement
रवींद्र भवन चार व हज हाउस नौ मंजिला होगा
कंसल्टेंट आइके वर्ल्ड वाइड ने दिया प्रजेंटेशन रांची : राजधानी के हज हाउस व कचहरी चौक स्थित टाउन हॉल की सूरत बदलेगी. कडरू स्थित हज हाउस के स्थान पर नौ मंजिला हज हाउस का निर्माण कराया जायेगा. वहीं कचहरी स्थित टाउन हॉल को तोड़ कर वहां पर चार मंजिला रवींद्र भवन का निर्माण किया जायेगा. […]
कंसल्टेंट आइके वर्ल्ड वाइड ने दिया प्रजेंटेशन
रांची : राजधानी के हज हाउस व कचहरी चौक स्थित टाउन हॉल की सूरत बदलेगी. कडरू स्थित हज हाउस के स्थान पर नौ मंजिला हज हाउस का निर्माण कराया जायेगा. वहीं कचहरी स्थित टाउन हॉल को तोड़ कर वहां पर चार मंजिला रवींद्र भवन का निर्माण किया जायेगा.
भवन निर्माण के संबंध में शुक्रवार को कंसल्टेंट आइके वर्ल्ड वाइड ने इस संबंध में निगम सभागार में प्रजेंटेशन दिया. कंपनी के पदाधिकारियों ने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों व लोगों से इन प्रस्तावों पर सुझाव भी मांगे. कंसल्टेंट ने कहा कि हज हाउस के इस नौ मंजिला भवन का क्षेत्रफल 28500 वर्गफीट का होगा. इसमें एक बार में 900 लोग रह सकते हैं.
महिला व पुरुषों के रहने के लिए यहां अलग-अलग व्यवस्था होगी. वहीं यहां 50 से अधिक बड़े वाहनों की पार्किंग भी व्यवस्था होगी. कंपनी के पदाधिकारियों ने बताया कि कचहरी स्थित टाउन हॉल के स्थल पर चार मंजिला रवींद्र भवन का निर्माण किया जा सकता है. चार तल्ले के इस भवन में पांच हाॅल का निर्माण किया जायेगा. एक हाॅल में 1500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. वहीं चार छोटे-छोटे हॉल का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा यहां बाहर में दुकानें बनायी जायेंगी. साथ ही काफी एरिया में वाहन के पार्किंग का निर्माण किया जायेगा. यहां जिम भी बनाया जायेगा. प्रेजेंटेशन कार्यक्रम में मेयर आशा लकड़ा, कांके विधायक जीतू चरण राम, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
धुर्वा में बनाया जायेगा अर्बन टावर कम कन्वेंशनल सेंटर : कंपनी ने अपने प्रजेंटेशन में दिखाया कि धुर्वा में स्मार्ट सिटी के लिए चिह्नित जगह के समीप निगम अर्बन टावर कम कन्वेंशनल सेंटर का निर्माण कर सकता है. यहां 154 कमरे के एक होटल के निर्माण के अलावा 1500 लोगों के क्षमता वाला दो हॉल का भी निर्माण किया जा सकता है.
ग्रामीण क्षेत्र में भी हरमू नदी का सौंदर्यीकरण होगा :कंपनी ने हरमू नदी के सेकेंड फेज के सौंदर्यीकरण कार्य पर भी प्रजेंटेशन दिखाया. इसमें कंपनी ने बताया कि इस नदी का छह किलोमीटर का दायरा ग्रामीण क्षेत्र में बहता है. यहां भी नदी के किनारे पर सौंदर्यीकरण किया जायेगा. जगह-जगह पार्क बनाया जायेगा. सोलर लाइट लगायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement