रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के विराज नगर से नाबालिग निक्की तिर्की 11 जून से गायब है. परिजनों ने उसके गायब होने की शिकायत लालपुर थाना में की थी. जिसके आधार पर निक्की के अपहरण का केस दर्ज हुआ है, लेकिन 14 जुलाई की रात तक पुलिस और परिजनों को निक्की के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है.
परिजनों के अनुसार निक्की घर से लालपुर चौक पहुंचा था. वहां से वह अपने पैतृक गांव अनगड़ा जाने के लिए ऑटो पर बैठा था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा.
परिजनों ने अपने स्तर से निक्की को तलाशने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों की शिकायत पर 25 जून को निक्की के अपहरण को लेकर केस दर्ज है, लेकिन केस दर्ज करने के बाद अभी तक पुलिस निक्की के बारे भी सुराग नहीं हासिल कर सकी है. निक्की के बारे में सुराग नहीं मिलने से अब परिजनों की परेशानी बढ़ती जा रही है.