Advertisement
होमगार्ड जवानों ने दिया मुख्यालय के समक्ष धरना
रांची : ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनल तले होमगार्ड के जवानाें ने बुधवार को राजेंद्र चौक के समीप होमगार्ड मुख्यालय के बाहर धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी ने की. होमगार्ड के जवानों ने धनबाद से डीएसपी अशोक तिर्की और कंपनी कमांडर कैलाश यादव को बर्खास्त करने को लेकर नारेबाजी […]
रांची : ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनल तले होमगार्ड के जवानाें ने बुधवार को राजेंद्र चौक के समीप होमगार्ड मुख्यालय के बाहर धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी ने की.
होमगार्ड के जवानों ने धनबाद से डीएसपी अशोक तिर्की और कंपनी कमांडर कैलाश यादव को बर्खास्त करने को लेकर नारेबाजी की. इसके साथ ही होमगार्ड में डीएसपी की पोस्टिंग के बजाय होमगार्ड के इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग की मांग गयी. रवि मुखर्जी ने बताया कि होमगार्ड के जवानों की समस्या के निराकरण को लेकर आवाज उठायी गयी.
करीब चार बजे विभिन्न मांगों को लेकर होमगार्ड के कमांडेंट दीपक कुमार से वार्ता हुई. उन्होंने मामले में आगे की कार्रवाई के लिए सात दिन का समय मांगा है. इसके बाद धरना समाप्त किया. धरना देने वालों में एसोसिएशन के सदस्य और होमगार्ड के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement