बेड़ो: सम्राट गिरोह के सदस्य डीरा मुुंडा (23 वर्ष) को लापुंग थाना के मारूप गांव से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के दिशा निर्देशानुसार उपाधीक्षक बेड़ो के नेतृत्व में लापुंग थाना प्रभारी राम अवतार के साथ एक टीम गठित की गयी.
सम्राट गिरोह के सुइया साहू अपने सहयोगी के साथ मारूप में अापराधिक योजना बना रहा है, इसकी सूचना पुलिस को मिली. जब पुलिस की टीम मारूप पहुंची, तो उन्हें देख सभी भागने लगे.
डिरा को पुलिस ने पकड़ लिया. उसके पास से 9 एमएम का एक पिस्टल, दो मैगजीन, 11 जिंदा गोली व दो मोबाइल बरामद किया गया. छापामारी दल में डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा, लापुंग थाना प्रभारी राम अवतार, झारखंड जगुआर एजी 29 पुलिस निरीक्षक सुधीर सुरीन, सशस्त्र बल शामिल थे.