36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधे लगे थे 18 हजार, बचे हैं सिर्फ 36

लापरवाही. लालखटंगा के पास 31 अगस्त 2013 को मनाया गया था हरित दिवस संजय रांची : पेड़ नहीं, तो मानव जीवन भी नहीं के स्लोगन के साथ राज्य में हरित दिवस मनाया गया था. तारीख थी 31 अगस्त 2013. हटिया-नामकुम रिंग रोड पर स्थित लालखटंगा गांव स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क के पास 18 हजार पौधे […]

लापरवाही. लालखटंगा के पास 31 अगस्त 2013 को मनाया गया था हरित दिवस
संजय
रांची : पेड़ नहीं, तो मानव जीवन भी नहीं के स्लोगन के साथ राज्य में हरित दिवस मनाया गया था. तारीख थी 31 अगस्त 2013. हटिया-नामकुम रिंग रोड पर स्थित लालखटंगा गांव स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क के पास 18 हजार पौधे लगाये गये थे. अब यहां कुल 36 पौधे बचे हैं.
जो तीन साल बाद अभी पौधे ही हैं, छोटे पेड़ भी नहीं बने. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बचे पौधे खास प्रजाति के हैं, जिन्हें मवेशी नहीं खाते. इसलिए ये पौधे बच गये. शुरुआत में पौधों की देखभाल करने के लिए दो ग्रामीणों को लगाया गया था. पर, पैसे नहीं मिलने के कारण इन्होंने काम छोड़ दिया.
तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के तत्कालीन अध्यक्ष मणिशंकर, पूर्व पीसीसीएफ एके मल्होत्रा तथा सेना के अधिकारियों सहित विभिन्न स्कूलों के हजारों बच्चों की मौजूदगी में हरित दिवस के दिन पौधरोपण की शुरुआत हुई थी. जिला परिषद की अध्यक्ष सुंदरी तिर्की व अन्य जन प्रतिनिधि भी वहां मौजूद थे. जहां पौधे लगाये गये वहां आज धरती समतल नजर अाती है, जहां कुछ घास व झाड़ियां उगी हैं.
पास ही एक कारखाना बन रहा है. वहीं पौधरोपण क्षेत्र में ही एक क्रशर लगा है. पत्थर तोड़े जाने से वहां गहरी खाई बन गयी है. ग्रामीणों के अनुसार जिस वक्त टेंट-शामियाना लगा कर तथा लाखों खर्च कर हरित दिवस मनाया जा रहा था, तब तक यह क्रशर खुल चुका था. पर बड़े लोगों की नजर से बचाने के लिए क्रशर को पेड़ के पत्ते व घास से ढंक दिया गया था.
मणिशंकर ने कहा था, 16 लाख पौधे लगाने का है लक्ष्य : झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के तत्कालीन अध्यक्ष मणिशंकर ने हरित दिवस (31 अगस्त 2013) के कार्यक्रम में कहा था कि अगले एक सप्ताह में कुल 16 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है. इधर हरित दिवस को राज्य भर में 10.42 लाख पौधे लगा दिये गये हैं.
लालखटंगा के बायो डायवर्सिटी पार्क के 18 हजार पौधे के अलावा वैसे स्कूल-कॉलेजों व अन्य स्थानों पर पौधरोपण किया गया है, जहां चहारदीवारी है. इतनी बड़ी संख्या में पौधरोपण उद्योग घरानों के अलावा सेना के 1200 जवानों के सहयोग से हुआ है. पौधों की रक्षा की जिम्मेवारी स्कूली बच्चों व शिक्षकों की होगी. वहीं इस पार्क में लगे पौधों की रक्षा वन विभाग करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें