35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की मुंबई में बैठक, महेंद्र सिंह धौनी होंगे ब्रांड एंबेसडर झारखंड में निवेशकों को बुलायेंगे

रांची : टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी झारखंड में निवेश के लिए देश-दुनिया के उद्यमियों को प्रेरित करेंगे. धौनी से बातचीत के बाद राज्य सरकार ने मुंबई में उद्यमियों को यह जानकारी दी. उन्हें बताया गया कि धौनी बतौर ब्रांड एंबेसडर निवेशकों के आमंत्रण को लेकर होनेवाले कैंपेन में शामिल होंगे. शुक्रवार को […]

रांची : टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी झारखंड में निवेश के लिए देश-दुनिया के उद्यमियों को प्रेरित करेंगे. धौनी से बातचीत के बाद राज्य सरकार ने मुंबई में उद्यमियों को यह जानकारी दी. उन्हें बताया गया कि धौनी बतौर ब्रांड एंबेसडर निवेशकों के आमंत्रण को लेकर होनेवाले कैंपेन में शामिल होंगे. शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुंबई में उद्यमियों के साथ मुलाकात कर झारखंड निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की पहली बैठक की. बोर्ड राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को झारखंड में पूंजी निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
प्राथमिकता वाले सेक्टरों में निवेश पर विमर्श : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने फूड प्रोसेसिंग, एनर्जी, ऑटोमोबाइल, आइटी, टूरिज्म, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ केयर व एजुकेशन जैसी प्राथमिकता सूचीवाले सेक्टरों में निवेश की संभावनाओं पर उद्योगपतियों से विमर्श किया. उन्होंने सबको झारखंड में निवेश के लिए आमंत्रित किया. उन्हें बताया कि झारखंड निवेश प्रोत्साहन बोर्ड उद्योगों के विकास के लिए निवेश नीतियों के क्रियान्वयन, नये आर्थिक क्षेत्रों को प्रोत्साहन व कार्यप्रणाली में सुधार जैसे विषयों पर काम करेगा. इसके तहत खनन, खाद्य प्रसंस्करण, ऊर्जा, ऑटोमोबाइल सेक्टर, आइटी, पर्यटन, ढांचागत विकास, स्वास्थ्य सेवा व शिक्षा सेवा सेे संबंधित उद्योगों को बढ़ावा दिया जायेगा.
सीएम रघुवर दास ने उद्यमियों से कहा कि अगले वर्ष 16 व 17 फरवरी को रांची में झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2017 आयोजित किया जायेगा. इसका उद्देश्य वैश्विक व स्थानीय निवेशकों की नजर में झारखंड को प्रीमियर इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में पहचान दिलाना है.

श्री दास ने कहा कि झारखंड में बिजनेस रिफाॅर्म्स के मानकों के मुताबिक ही अपेक्षित सुधार किये गये हैं. निवेशक राज्य के विकास के सहयात्री हैं. उन्होंने उद्यमियों से नीतियों में सुधार के लिए सुझाव भी मांगे.
विकास के एजेंडे की जानकारी
बैठक के दौरान राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और अपर मुख्य सचिव, वित्त अमित खरे ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से किये गये प्रयास और अगले छह माह के लिए तय विकास के एजेंडे की जानकारी दी. मौके पर हैंडबुक फॉर सेल्फ ऑन प्रोजेक्टस इन द स्टेट ऑफ झारखंड का विमोचन किया गया. तय किया गया कि निवेश संबंधी प्रस्तावों पर जल्द निर्णय लेने के लिए झारखंड इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड की बैठक साल में दो बार की जायेगी.
ये अधिकारी हुए शामिल
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, उर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके श्रीवास्तव, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के विद्यासागर, नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह, उद्योग सचिव सुनिल कुमार वर्णवाल, उद्योग निदेशक के रवि कुमार.
ये उद्यमी हुए शामिल : टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, जेएसडब्ल्यू स्टील के चेयरमैन सज्जन जिंदल, सेल के चेयरमैन पीके सिंह, वेदांता के सीइओ टॉम अल्वानिश, लार्सन एंड टुब्रो के कार्यकारी अध्यक्ष डी साह, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष ओमप्रकाश मित्तल, उषा मार्टिन के प्रबंध निदेशक राजीव झवर, एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर ई अब्राहम एसजे, आइआइएम के निदेशक अनिंद्य सेन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें