रांची: हरियाणा निवासी दर्शन लाल की शिकायत पर शुक्रवार को सदर थाने में दिनेश कुमार और संदीप दत्ता के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया गया. दोनों पर बीआइटी मेसरा में बीटेक में दाखिला के नाम पर 4.50 लाख रुपये धोखाधड़ी का आरोप है.
पुलिस के अनुसार दर्शन लाल को अपने बेटे का बीटेक में बीआइटी मेसरा में एडमिशन कराना था. दाखिले के लिए उनकी बात फोन पर ही दिनेश और संदीप के साथ हुई थी. दोनों ने दर्शन लाल को मैनजमेंट कोटा से बीआइटी में दाखिला करवाने का वादा किया था. इसके एवज में दर्शन लाल ने दोनों को 21 जून को 4.50 लाख रुपये का भुगतान भी किया.
रुपये देने के बाद एक मोबाइल नंबर से बीआइटी मेसरा मैनेजमेंट के नाम से दर्शनलाल को एक एसएमएस आया, जिसमें लिखा था कि आपके पुत्र का दाखिला हो गया है. आप 30 जून को रांची आ जाइए. आपके पुत्र को सात जुलाई को हॉस्टल उपलब्ध करा दिया जायेगा. जब दर्शन लाल अपने पुत्र को लेकर हरियाणा से बीआइटी मेसरा पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि उनके पुत्र का दाखिला बीआइटी मेसरा में नहीं हुआ है. तब दर्शन लाल ने इस बात की जानकारी गुरुवार को सदर डीएसपी को दी. मामले में डीएसपी ने दर्शन लाल को लिखित शिकायत करने को कहा. लिखित शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है.