27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : 5.28 लाख लाेगों की गैस सब्सिडी रोकी

रांची : गैस कंपनियों ने बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं करानेवाले उपभोक्ताओं की गैस सब्सिडी पर रोक लगा दी है. झारखंड में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 5,28,764 है. जब तक ये उपभोक्ता बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं करायेंगे, उनके खाते में सब्सिडी राशि नहीं जायेगी. इस दौरान गैस मिलता रहेगा. तेल […]

रांची : गैस कंपनियों ने बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं करानेवाले उपभोक्ताओं की गैस सब्सिडी पर रोक लगा दी है. झारखंड में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 5,28,764 है. जब तक ये उपभोक्ता बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं करायेंगे, उनके खाते में सब्सिडी राशि नहीं जायेगी. इस दौरान गैस मिलता रहेगा. तेल व गैस मंत्रालय ने एक जुलाई से आधार अनिवार्य कर दिया है.

गैस कंपनियों ने ऐसे उपभोक्ताओं को 30 सितंबर तक का मौका दिया है. एक जुलाई से 30 सितंबर 2016 तक के लिए सिलिंडर की सब्सिडी राशि कंपनी के पास रहेगी. जब भी उपभोक्ता खाते से आधार को लिंक करायेंगे, बकाया सब्सिडी राशि खाते में भेज दी जायेगी.
ऐसे मिलती थी सब्सिडी : अब तक उपभोक्ताओं को दो माध्यम से सब्सिडी मिल रही थी. एक केवल एजेंसी में बैंक खाता का विवरण देकर व दूसरा बैंक व एजेंसी दोनों जगह आधार की फोटो कॉपी देकर सब्सिडी का लाभ ले रहे थे. अब बैंक से आधार को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है.
गैस एजेंसी और बैंक में दें आधार की फोटो कॉपी
जिन उपभोक्ताओं ने अब तक बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराया है, वे आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी बैंक में और एक गैस एजेंसी में दें. तभी गैस सब्सिडी चालू होगी.
बैंक खाते को आधार से लिंक कराने के लिए ग्राहकों को 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. सभी उपभोक्ताओं को गैस सब्सिडी के लिए आधार अनिवार्य कर दिया गया है.
राकेश सरोज, वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक, इंडेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें