Advertisement
पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी, व्यवसायी पर हमला
रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के साउथ स्ट्रीट थड़पखना निवासी व्यवसायी केडी सिंह के पुत्र राजेश सिंह पर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग को लेकर हमला कर दिया गया. घटना बुधवार की रात करीब 8:30 बजे की है. घटना के बाद हमलावर वहां से भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. […]
रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के साउथ स्ट्रीट थड़पखना निवासी व्यवसायी केडी सिंह के पुत्र राजेश सिंह पर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग को लेकर हमला कर दिया गया. घटना बुधवार की रात करीब 8:30 बजे की है. घटना के बाद हमलावर वहां से भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में जमील नामक एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस घटना में शामिल बाबर और अन्य युवकों के बारे में जानकारी जुटा रही है.
पिस्टल व रॉड से मारने की कोशिश
राजेश के अनुसार वह अपने घर जा रहा था. राजेश के घर के बाहर पहले से बाबर और जमील के अलावा करीब 10- 15 लोग खड़े थे. राजेश के पहुंचते ही सभी ने उसे घेर लिया और पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग करने लगे़ विरोध करने पर राजेश को पिस्टल और लोहे के रॉड से मारने की कोशिश की गयी. वहां से वह किसी तरह जान बचा कर भागते हुए महावीर कच्छप के घर में घुस गया. राजेश का पीछा करते हुए बाबर और अन्य लोग वहां भी पहुंच गये. राजेश के अनुसार उस पर एक गोली भी चलाने की कोशिश की गयी, लेकिन गोली फायर नहीं हुई़ हमलावरों ने वहां खड़े एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. राजेश के अनुसार घटना का वीडियो फुटेज भी आया है. मैं जल्द ही उसे पुलिस को उपलब्ध करारूंगा.
आरोपी ने कहा, बकाया पैसा मांगने पर हुआ विवाद
इधर, हिरासत में लिये गये जमील का कहना है कि उसका कुछ पैसा राजेश के पास बकाया था. ईद का त्योहार था, इसलिए वह बकाया रुपये मांगने राजेश के पास पहुंचा था़ बकाया रुपये नहीं देने पर विवाद हुआ. इधर, मामले में राजेश का कहना है कि उसका कोई बकाया जमील या बाबर के पास नहीं है़ मुझ पर हमला पांच लाख रुपये रंगदारी नहीं देने के कारण हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement