21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने दो ग्रामीणों पर लगाया पुलिस मुखबिरी का आरोप, घर से बुलाया जनअदालत में गला रेत कर हत्या कर दी

डुमरी/पीरटांड़:पुलिस मुखबीरी के आरोप में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने दो ग्रामीणों की गला रेत कर हत्या कर दी. रविवार अहले सुबह दोनों के शव मधुबन थाना इलाके के कोल्हरिया मोड़ पर मिले, तो इलाके में सनसनी फैल गयी. शव के पास नक्सलियों ने दो परचा भी छोड़ा है, जिसमें दोनों पर पुलिस के लिए […]

डुमरी/पीरटांड़:पुलिस मुखबीरी के आरोप में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने दो ग्रामीणों की गला रेत कर हत्या कर दी. रविवार अहले सुबह दोनों के शव मधुबन थाना इलाके के कोल्हरिया मोड़ पर मिले, तो इलाके में सनसनी फैल गयी. शव के पास नक्सलियों ने दो परचा भी छोड़ा है, जिसमें दोनों पर पुलिस के लिए मुखबीरी का आरोप लगाया गया है.

मृतकों की पहचान मधुबन थाना इलाके के डेगापहरी निवासी डुमका मुर्मू (50) व मोहनपुर निवासी दीपक हांसदा(40) के रूप में की गयी है. शवों के पास मृतकों के गमछा, चप्पल, टॉर्च और रस्सी का टुकड़ा मिला है. बताया जा रहा है कि रात करीब 10 बजे दोनों को नक्सली उनके घर से बुला कर ले गये. जन अदालत लगा कर दोनों की पिटाई की. इसके बाद दोनों के हाथ पीछे से बांध कर छछंदो पंचायत की कोल्हरिया मोड़ लाया गया जहां पर गला रेत कर हत्या कर दी.

हत्या की जानकारी रविवार की अहले सुबह कोल्हरिया के ग्रामीणों को तब लगी जब कोल्हरिया मोड़ के ठीक बगल में स्थित मकान के मालिक ने अपने घर के बाहर की लाइट जलाया. इसके बाद आसपास के लोग जुट गये. ग्रामीणों ने सुबह चार बजे मामले की जानकारी वार्ड सदस्य रमेश मुर्मू को दी. घटना की पुलिस को खबर की गयी. सुबह 10.30 बजे सीआरपीएफ 154 बटालियन के सहायक कमांडेंट वेंकटेश, पुलिस इंस्पेक्टर अमरनाथ, मधुबन थाना प्रभारी रामलाल उरांव, पीरटांड़ थाना प्रभारी रूख्सार अहमद पहुंचे और पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ग्राशिस का अध्यक्ष था दीपक : मोहनपुर गांव निवासी दीपक हांसदा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर का ग्राशिस अध्यक्ष था. दीपक की अपने गांव में अच्छी पकड़ थी.वह स्कूल में बच्चों को पढ़ाता भी था. वहीं डेगापहरी निवासी डुमका मुर्मू शादी विवाह में ढोल बजाया करता था.

नक्सलियों की गंदी सोच दर्शाती है यह घटना: एसपी

एसपी अखिलेश बी वारियर ने कहा कि भाकपा माओवादी ने दो लोगों की हत्या की है. दोनों मृतकों के परिजनों को खबर दे दी गयी है. मौके पर पोस्टर बरामद किया गया है. यह घटना नक्सलियों की गंदी सोच को दर्शाती है. आमलोगों को मारकर नक्सली क्या साबित करना चाहते हैं. कहा कि नक्सलियों की खोज में छापामारी अभियान चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें