राज्य में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना 17 दिसंबर 2004 को हुई थी. उस समय जयनंदू को बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था. पिछले 12 साल से जयनंदू इस पद पर जमे हुए थे.
पिछले दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयनंदू को पद से हटाने की मांग मुख्यमंत्री से की थी. वहीं आरआरडीए चेयरमैन का पद वर्ष 2009 से रिक्त था. मुख्यमंत्री रघुवर दास के फैसले पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर की है.