राजद नेताओं का कहना है कि झारखंड में किसी महागंठबंधन का स्वरूप तैयार करना है, तो उसमें राजद की अनदेखी नहीं की जा सकती है़ राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा का कहना है कि विस्थापन और पुनर्वास को लेकर हम लगातार संघर्ष करते रहे है़ं यह झारखंड की ज्वलंत समस्या है़ इसके लिए सबको मिल कर लड़ना होगा़ झाविमो ने एक कदम बढ़ाया है़ कदम-कदम पर सबका साथ जरूरी है़ सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ना है, तो सबको मिल कर प्रयास करना होगा़ कॉरपोरेट परस्त लोगों के साथ लड़ाई अकेले नहीं लड़ी जा सकती है़.
Advertisement
झाविमो-जदयू के कार्यक्रम में राजद को भूले, नाराजगी
रांची : झारखंड में झाविमो-जदयू की नजदीकियां बढ़ी है़ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झारखंड में एक नये गंठबंधन का प्लॉट तैयार कर रहे है़ं बाबूलाल मरांडी को प्रोजेक्ट किया जा रहा है़ नीतीश कुमार के साथ आने से झाविमो को भी ऊर्जा मिली है़ विस्थापन और पुनर्वास को लेकर झाविमो ने कार्यक्रम आयोजित किया़ […]
रांची : झारखंड में झाविमो-जदयू की नजदीकियां बढ़ी है़ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झारखंड में एक नये गंठबंधन का प्लॉट तैयार कर रहे है़ं बाबूलाल मरांडी को प्रोजेक्ट किया जा रहा है़ नीतीश कुमार के साथ आने से झाविमो को भी ऊर्जा मिली है़ विस्थापन और पुनर्वास को लेकर झाविमो ने कार्यक्रम आयोजित किया़ कार्यक्रम में राजद शरीक नहीं था़ झाविमो की ओर से राजद को निमंत्रण नहीं दिया गया़ इसको लेकर राजद की नाराजगी बढ़ी है़.
राजद नेताओं का कहना है कि झारखंड में किसी महागंठबंधन का स्वरूप तैयार करना है, तो उसमें राजद की अनदेखी नहीं की जा सकती है़ राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा का कहना है कि विस्थापन और पुनर्वास को लेकर हम लगातार संघर्ष करते रहे है़ं यह झारखंड की ज्वलंत समस्या है़ इसके लिए सबको मिल कर लड़ना होगा़ झाविमो ने एक कदम बढ़ाया है़ कदम-कदम पर सबका साथ जरूरी है़ सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ना है, तो सबको मिल कर प्रयास करना होगा़ कॉरपोरेट परस्त लोगों के साथ लड़ाई अकेले नहीं लड़ी जा सकती है़.
लालू ने भी साझा मुहिम चलाने की बात कही थी
पिछले दिनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रांची आये थे. श्री प्रसाद से सुबोधकांत सहाय, हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी मिलने पहुंचे थे़ राजद सुप्रीमो ने कहा था कि झारखंड में भाजपा के खिलाफ सबको मिल कर लड़ना होगा़ बड़कागांव में जमीन अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों के विरोध और आंदोलन पर भी चर्चा हुई थी़ इसमें तय हुआ था कि बड़कागांव में एक साझा अभियान चलाया जायेगा़ कार्यक्रम में राजद नेता श्री प्रसाद के आने की भी बात हुई थी़
झाविमो और जदयू ने मिल कर कार्यक्रम तय किया था़ ऐसा नहीं है कि हमारा कोई गंठबंधन हो गया है़ राजद को भूलने जैसी कोई बात नहीं है़ कार्यक्रम थोड़ी जल्दबाजी में आयोजित की गयी थी़ हम लड़ाई सबके साथ ही मिल कर लड़ना चाहते है़ं
प्रदीप यादव, झाविमो विधायक दल के नेता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement