35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में सिर्फ 74.2 मिमी हुई वर्षा

मॉनसून : झारखंड में जून माह में सामान्य से 31 फीसदी कम हुई बारिश रांची : झारखंड के सभी जिलों में मॉनसून की अच्छी बारिश नहीं हो रही है. कुछ जिलों में ही बारिश हो रही है़ राज्य में जून माह में अब तक सामान्य से करीब 31 फीसदी कम बारिश हुई है. राज्य में […]

मॉनसून : झारखंड में जून माह में सामान्य से 31 फीसदी कम हुई बारिश
रांची : झारखंड के सभी जिलों में मॉनसून की अच्छी बारिश नहीं हो रही है. कुछ जिलों में ही बारिश हो रही है़ राज्य में जून माह में अब तक सामान्य से करीब 31 फीसदी कम बारिश हुई है. राज्य में अब तक औसतन 106.2 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य वर्षापात 153.6 मिमी है. देवघर, दुमका, जामताड़ा व लोहरदगा जिलों को छोड़ कहीं भी सामान्य बारिश नहीं हुई है. रांची में जून माह में 166 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. इसकी तुलना में मात्र 74.2 मिमी बारिश हुई. सबसे कम बारिश गढ़वा, गुमला, चतरा, खूंटी आदि इलाके में हुई है.
झारखंड में 17 जून को ही मॉनसून आ गया है, लेकिन लोगों को मॉनसून की बारिश का मजा नहीं मिल रहा है. तेज धूप से लाेग परेशान हैं. इस कारण नदी, नाले, कुएं, तालाब सभी सूखे हुए हैं. रांची में भी बारिश नहीं हो रही है. 25 जून से अच्छी बारिश का पूर्वानुमान किया गया था.
मध्य भारत में अच्छी बारिश हो रही है. एक-दो दिनों के बाद इसका असर झारखंड में भी दिख सकता है. वैसे झारखंड के पश्चिमी इलाके में बारिश होगी. 29-30 जून के आसपास पूरे राज्य में बारिश के संकेत मिल रहे हैं. अच्छी बारिश हो सकती है.
आरएस शर्मा, वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान विभाग, रांची
कहां कितनी बारिश
जिला बारिश हुई औसत
बोकारो 92.6 154.1
चतरा 50.1 109.6
देवघर 174.5 134.4
धनबाद 140.2 158.7
दुमका 262.7 162.7
पूर्वी सिंहभूम 169.5 177.9
गढ़वा 17 80.2
गिरिडीह 159 158.5
गोड्डा 100.9 137.5
गुमला 68.4 181.5
हजारीबाग 84.9 129.5
जामताड़ा 227.8 164.8
खूंटी 13 193.1
कोडरमा 80.5 137.4
लातेहार 91.9 128.6
लोहरदगा 154.4 142
पाकुड़ 116.2 193.6
पलामू 69.4 105.6
रामगढ़ 108.1 159.9
रांची 74.2 166.1
साहेबगंज … 198.4
सरायकेला 66.5 195.5
सिमडेगा 92.1 187.6
प सिंहभूम 150.6 167.8
बारिश मिलीमीटर में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें