Advertisement
छात्रों ने घायल किशोर को अस्पताल पहुंचाया
रांची : सुजाता चौक के पास करंट लगने के बाद जान बचाने की गुहार लगा रहे गोलू (11वर्ष) को वहां मौजूद तीन छात्रों ने गंभीर हालत में राज अस्पताल पहुंचाया़ यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना रविवार रात 9.45 बजे की है. गौरतलब है कि रविवार की रात मेन […]
रांची : सुजाता चौक के पास करंट लगने के बाद जान बचाने की गुहार लगा रहे गोलू (11वर्ष) को वहां मौजूद तीन छात्रों ने गंभीर हालत में राज अस्पताल पहुंचाया़ यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना रविवार रात 9.45 बजे की है.
गौरतलब है कि रविवार की रात मेन रोड के सुजाता चौक के पास स्ट्रीट फूड स्टॉल पर बीए के तीन छात्र सिद्धार्थ जैन, वैभव सागर व नितिन मुरारका खाना खा रहे थे. इसी दौरान एक किशोर बचाओ-बचाओ की आवाज लगा कर भागता दिखा़ छात्रों की नजर जैसी ही उस पर पड़ी, वे उसको लेकर राज अस्पताल पहुंच गये.
इसके बाद छात्रों ने इसकी सूचना पुलिस को दी़ थोड़ी देर बाद पुलिस भी राज अस्पताल पहुंची. पुलिस ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना की़ सिद्धार्थ जैन ने बताया कि गोलू बचाओ-बचाओ चिल्लाते हुए भागा जा रहा था़ वह कह रहा था कि पेशाब करने के दौरान करंट लग गया़ वह काफी झुलस गया था़ उसे तुरंत एक रिक्शा पर बैठा कर अस्पताल ले गये. सिद्धार्थ ने बताया कि आसपास के कई लोग किशोर को चिल्लाते हुए देख रहे थे, लेकिन कोई उसकी मदद करने आगे नहीं आ रहा था. सिद्धार्थ किशोरगंज तथा वैभव व नितिन कांके रोड का रहनेवाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement