Advertisement
राजधानी की जलापूर्ति व्यवस्था होगी दुरुस्त
पहल. अमृत योजना के तहत शहर को संवारेगा निगम रांची : केंद्र सरकार की अमृत योजना (अटल मिशन फॉर रिजुवेशन एंड अरबन ट्रांसफॉर्मेशन) के तहत राजधानी रांची का विकास किया जायेगा. इसके तहत शहर के जलापूर्ति सिस्टम को दुरुस्त किया जायेगा. साथ ही सिवरेज-ड्रेनेज का क्रियान्वयन किया जायेगा. वहीं बेहतर नाली के निर्माण के अलावा […]
पहल. अमृत योजना के तहत शहर को संवारेगा निगम
रांची : केंद्र सरकार की अमृत योजना (अटल मिशन फॉर रिजुवेशन एंड अरबन ट्रांसफॉर्मेशन) के तहत राजधानी रांची का विकास किया जायेगा. इसके तहत शहर के जलापूर्ति सिस्टम को दुरुस्त किया जायेगा.
साथ ही सिवरेज-ड्रेनेज का क्रियान्वयन किया जायेगा. वहीं बेहतर नाली के निर्माण के अलावा फुटपाथ, पड़ाव स्थल, नन मोटराइज्ड व्हीकल को बढ़ावा देने व शहर के ग्रीन एरिया को बढ़ाने का भी प्रयास किया जायेगा. उक्त बातें नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने शनिवार को अमृत योजना के एक साल पूरे होने के मौके पर निगम सभागार में प्रेस वार्ता में कही.
श्री कुमार ने कहा कि वर्तमान में जो जलापूर्ति व्यवस्था है, उसके तहत शहर के कुछ मोहल्ले में ही पानी पहुंच रहा है़ हमारी योजना है कि इसके लिए एक समेकित डीपीआर बना कर इसका पुनरुद्धार किया जाये, ताकि हर घर को अधिकतम पानी मिल सके.
इसके लिए नये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सहित पुरानी जलापूर्ति व्यवस्था में परिवर्तन किया जायेगा. इसके अलावा जलाशयों का सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार भी किया जायेगा. सिवरेज सिस्टम के तहत हर घर को सिवरेज लाइन से जोड़ा जायेगा. साथ ही सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जायेगा. वहीं शहरी परिवहन के तहत मल्टी स्टोरेज पार्किंग का निर्माण, बीआरटीएस की व्यवस्था, फुटपाथ व वाॅक वे का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा शहर में पार्क व ग्रीन स्पेस भी बढ़ाया जायेगा, ताकि बच्चे खेलकूद सकें.
सितंबर से नयी कंपनी संभालेगी सफाई व्यवस्था
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था सितंबर माह से नयी कंपनी को सौंपी जायेगी. कंपनी को वाहन आदि खरीदने का निर्देश दिया जा चुका है. प्रारंभिक चरण में कंपनी कुछ वार्डों में सफाई व्यवस्था संभालेगी. अक्तूबर माह तक उसे सारे वार्ड हैंड ओवर कर दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement