रांची: दारोगा सहित कई वाहनों को धक्का मारने के बाद भाग रहे टैंकर (जेएच 02 इ-2535) को लोगों ने कांटाटोली के पहले मंगल टावर के समीप दिन के पकड़ा.
घटना सोमवार को दिन के करीब 11 बजे की है. ट्रक रोकने के बाद स्थानीय लोगों ने चालक की जम कर धुनाई की, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. इस वजह से वहां अफरा-तफरी मच गयी और मार्ग अवरुद्ध हो गयी.
उसी समय ट्रैफिक थानेदार फगुनी पासवान वहां पहुंचे और चालक को लोगों से छुड़ाया. बाद में उसे सदर पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में वाहन मालिक के साथ सुलह हुआ, जिसके बाद चालक को छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि बूटी मोड़ के समीप एक पेट्रोप पंप में तेल देने के बाद टैंकर वापस आ रहा था. बूटी मोड़ के कुछ आगे उसने पहले एक बाइक को धक्का मारा. जब ट्रैफिक दारोगा उसका पीछा करने लगे, तो टैंकर चालक तेज गति से टैंकर लेकर भागने लगा. उसने मंगल टावर के समीप वैगन आर कार (जेएच-01एबी-5806) को धक्का मार दिया. इससे बूटी मोड़ निवासी आरसी तिवारी जख्मी हो गये. कार भी क्षतिग्रस्त हो गया. उसके बाद लोगों ने टैंकर को पीछा कर पकड़ा.