रांची. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू ब्रिज के समीप गुरुवार की शाम ऑटो में सवार होकर घर जा रही महिला बैंककर्मी तन्नु राणी से एक अपराधी ने भुजाली के बल पर जेवरात लूट लिये. इसके बाद अपराधी महिला से बैग में रखे रुपये निकालने की बात कहने लगे. जब महिला ने इसका विरोध किया, तब अपराधी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. महिला के हल्ला करने पर पीसीआर और चुटिया थाना की पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अपराधी का नाम सद्दाम है और वह हिंदपीढ़ी का रहनेवाला है. महिला से जेवरात लूटने के बाद उसने उसे मुंह में डाल लिये थे. जब पुलिस ने उसका मुंह खुलवाया और तब जेवरात मिले. पुलिस ने उसके पास से भुजाली और जेवरात बरामद कर लिये हैं. आरोपी को गिरफ्तार करने की सूचना चुटिया पुलिस ने अरगोड़ा थाना की पुलिस को दे दी है.
अरगोड़ा पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. पुलिस के अनुसार महिला बूटी मोड़ के समीप की रहनेवाली है. वह लोधमा स्थित एक बैंक में काम करती है. महिला ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रही थी. महिला के साथ ऑटो में एक अन्य युवक सहनवाज उर्फ पप्पू भी था. जिसे इस बात की जानकारी थी कि महिला जेवरात पहने हुए है और उसके बैग में एक लाख रुपये हैं. सहनवाज ने महिला के बारे में सद्दाम को इशारे में जानकारी देकर खुद ऑटो से उतर गया. इसके बाद सद्दाम भुजाली लेकर ऑटो में चढ़ गया. उसने महिला से लूटपाट शुरू कर दी.