22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होगी सख्ती: हेलमेट नहीं पहननेवालों पर करें कार्रवाई

लोगों की जान बचाना हमारी जिम्मेदारी है. इसलिए लोगों को यातायात नियमों और सड़कों पर होनेवाली दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करना होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ये बातें गुरुवार को राज्य पुलिस सेवा, कारा सेवा, प्रोबेशन व उत्पाद विभाग के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए आयोजित समारोह में कही. रांची: मुख्यमंत्री ने […]

लोगों की जान बचाना हमारी जिम्मेदारी है. इसलिए लोगों को यातायात नियमों और सड़कों पर होनेवाली दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करना होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ये बातें गुरुवार को राज्य पुलिस सेवा, कारा सेवा, प्रोबेशन व उत्पाद विभाग के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए आयोजित समारोह में कही.
रांची: मुख्यमंत्री ने प्रधान गृह सचिव और डीजीपी को निर्देश दिया कि वे सड़क दुर्घटना के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए अभियान शुरू करें. इसके तहत सबसे पहले कार की ड्राइविंग सीट और उसके साथ बैठनेवाले व्यक्ति को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक करें. उसके बाद अभियान चला कर जुर्माना वसूलें. मुख्यमंत्री ने रात में शराब पीकर वाहन चलानेवालों और बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों के खिलाफ भी कार्र‌वाई के निर्देश दिये हैं. समारोह का आयोजन प्रोजेक्ट भवन कांफ्रेंस हॉल में किया गया था.
रिक्त पदों को भरना जरूरी : नव नियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यवस्था को व्यवस्थित रखना हमारी जिम्मेदारी है. इसके लिए रिक्त पदों को भरना जरूरी है. इसके बिना हम जनता के आशा अनुकूल काम नहीं कर सकते. रिक्तियों को भरने में बहुत पैसा खर्च होता है.

इसलिए आपकी जिम्मेदारी है कि आप जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें. मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया. समारोह में आइजी जेल सुमन गुप्ता ने मंच संचालन किया. प्रधान गृह सचिव एनएन पांडेय ने स्वागत भाषण किया. डीजीपी डीके पांडेय ने नव नियुक्त पदाधिकारियों की तरफ से मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि वह जन सेवक के रूप में काम करते हुए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, उर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके श्रीवास्तव, कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव निधि खरे, कैबिनेट सचिव एसएस मीणा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

1.16 लाख रिक्त पदों को भरा जायेगा : मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार में आने के बाद पता चला कि नियुक्ति नियमावली नहीं होने की वजह से रिक्ति को भरा नहीं जा रहा है. 18 माह के कार्यकाल में हमने 18 विभाग की नियुक्ति नियमााली बनायी. विभिन्न विभागों में 1.16 लाख पद रिक्त हैं. वर्ष 2016 में ज्यादातर पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
नक्सलवाद कम हुआ, पर अपराध बढ़ा
मुख्यमंत्री ने कहा कि डीजीपी की कोशिश से राज्य पुलिस ने नक्सलवाद के खिलाफ बढ़िया काम किया है. हालांकि, शहरी क्षेत्र में अपराध बढ़ा है, जो सरकार के लिए चिंता का विषय है. पुलिस विभाग गंभीरता से काम करे और अपराध पर लगाम लगायें. नव नियुक्त अधिकारियों से कहा कि आप जिस इलाके में भी तैनात हों, ऐसा काम करें कि लोग उसे आदर्श माने. आप अपनी प्रतीभा से समाज को लाभ पहुंचायें.
रुतबा न झाडें, सेवक की तरह काम करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी-कभी देखा जा रहा है कि पुलिस में नियुक्त होने के बाद (सिपाही से लेकर ऊपर तक के अधिकारी) रुतबा झाड़ते हैं. रुतबा अंग्रेजों के शासन में था, अब नहीं. हम सेवक हैं और जनता हमारी मालिक है. आपको सरकारी खजाने से वेतन मिलता है, जिसकी मालिक जनता है. हर किसी को अपराधी की तरह हांकना बंद करें. दो-चार के कारण पूरे विभाग की बदनामी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें