24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर रहेगा भारत का अविभाज्य अंग : रवींद्र

रांची: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र राय ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में देश की एकता और अखंडता के लिए यदि किसी महापुरुष ने अपना बलिदान दिया तो, वे थे स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी. डॉ राय ने गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में डॉ मुखर्जी की पुण्यतिथि पर […]

रांची: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र राय ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में देश की एकता और अखंडता के लिए यदि किसी महापुरुष ने अपना बलिदान दिया तो, वे थे स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी. डॉ राय ने गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में डॉ मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए यह बातें कही.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है और रहेगा, जिसे दुनिया की कोई ताकत अलग नहीं कर सकती है. नव निर्वाचित राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लागू दो विधान, दो निशान और दो प्रधान के खिलाफ डॉ मुखर्जी का बलिदान भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है. श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, सीमा शर्मा, बालमुकुंद सहाय, मधुसुदन जारूहार, सांवरमल अग्रवाल, शिवपूजन पाठक, संजय कुमार जायसवाल, राजेंद्र केशरी, हेमंत दास, भगत बाल्मिकी समेत कई नेता शामिल थे.
प्रदेश अध्यक्ष ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किया है. उन्होंने कहा कि जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण रखने के लिए अपने प्राणों को न्योक्षावर किया. श्री मरांडी ने चिंतक सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें