देर रात तक पतरातू से उत्पादन शुरू नहीं हो सका था. शाम सात बजे के बाद राज्य में 978 मेगवाट बिजली उपलब्ध थी. पर बारिश की वजह से लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पलामू, लातेहार, गढ़वा, कोल्हान व संताल परगना के कई हिस्सों में बिजली कटी रहने की वजह से मांग कम रही. राज्य में बिजली की कुल मांग 690 मेगावाट थी.
Advertisement
पतरातू-हटिया लाइन ट्रिप, तेनुघाट व पीटीपीएस से उत्पादन ठप, रांची के कई इलाकों में चार घंटे बिजली बाधित
रांची: बारिश की वजह से बुधवार को लगभग तीन बजे पतरातू-हटिया ट्रांसमिशन लाइन ट्रिप कर गयी. इसके चलते तेनुघाट और पीटीपीएस से उत्पादन ठप हो गया. तेनुघाट से उत्पादन ठप होने के कारण रांची के कई इलाकों में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई़ बाद में शाम 6.55 […]
रांची: बारिश की वजह से बुधवार को लगभग तीन बजे पतरातू-हटिया ट्रांसमिशन लाइन ट्रिप कर गयी. इसके चलते तेनुघाट और पीटीपीएस से उत्पादन ठप हो गया. तेनुघाट से उत्पादन ठप होने के कारण रांची के कई इलाकों में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई़ बाद में शाम 6.55 बजे टीवीएनएल की एक यूनिट को चालू किया गया. टीवीएनएल से 170 मेगावाट उत्पादन हो रहा था.
टीवीएनएल ठप होने की वजह से रांची समेत आसपास के कई इलाकों में लोड शेडिंग कर आपूर्ति की गयी. वहीं पिस्का मोड़ फीडर से दिन के 2.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. बारिश की वजह से हिंदपीढ़ी, कांके रोड, अपर बाजार, कोकर, लालपुर, सर्कुलर रोड, चुटिया व एचइसी इलाकों में भी लोड शेडिंग कर आपूर्ति की गयी.
क्या है उत्पादन की स्थिति
पीटीपीएस-शून्य
तेनुघाट- 170 मेगावाट
सीपीपी- 49 मेगावाट
इनलैंड पावर-53 मेगावाट
सेंट्रल पूल-445 मेगावाट
आधुनिक-219 मेगावाट
एसइआर-42 मेगावाट
कुल-978 मेगावाट
मांग-690 मेगावाट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement